• img-fluid

    उद्धव ठाकरे भी आएंगे NDA के साथ? PM मोदी की तारीफ कर बढ़ाई हलचल

  • February 06, 2024

    मुंबई: लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. ऐसे में चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीति सरगर्मियां तेज होती दिख रही है. इस बीच महाराष्ट्र में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के सुर भी बदलते दिख रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह कभी प्रधानमंत्री के दुश्मन नहीं थे और न ही हैं. उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद चर्चा है कि क्या महाराष्ट्र में इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन में सब कुछ ठीक है? क्या महाराष्ट्र में भी इंडी गठबंधन में फूट होगी?

    ‘हम पीएम मोदी के दुश्मन नहीं’
    उद्धव ठाकरे यहां महाराष्ट्र के सावंतवाड़ी में 4 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हम पहले भी कभी पीएम मोदी के दुश्मन नहीं थे और आज भी उनके दुश्मन नहीं हैं… पीएम मोदी ही वह व्यक्ति थे, जिन्होंने शिवसेना के साथ संबंध जोड़ने का फैसला किया था. हम आपके साथ थे. शिवसेना आपके साथ थी, लेकिन बाद में आपने हमें खुद से दूर कर दिया.


    शिवसेना यूबीटी के प्रमुख ने हालांकि इसके साथ ही बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि हमारा हिंदुत्व और भगवा ध्वज आज भी कायम है, लेकिन बीजेपी आज उस भगवा ध्वज को फाड़ने की कोशिश कर रही है.

    कांग्रेस बोली- उद्धव के बयान को तूल देना ठीक नहीं
    पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में उद्धव ठाकरे के इस बयान पर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार इस बयान को ज्यादा तूल नहीं देने की बात कहते हैं. उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं लगता कि वह ऐसा कुछ करेंगे. इसे तूल देना उचित नहीं होगा.’

    इसके साथ ही वह कहते हैं, ‘उनकी (ठाकरे की) एक पंक्ति से ऐसा निष्कर्ष निकलता है. उद्धव ठाकरे से सब कुछ छीन लिया गया. उनके पास क्या बचा है? ठाकरे एक स्वाभिमानी नेता हैं और वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे.’

    Share:

    दिल्ली में ED का बड़ा एक्शन, CM केजरीवाल के PA समेत AAP नेताओं के घर पर रेड

    Tue Feb 6 , 2024
    नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सुबह-सुबह ईडी का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापा मारा है. खुद आम आदमी पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved