• img-fluid

    क्या उज्जैन के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह लघु उद्योग कुंभ

  • March 01, 2024

    • कार्यक्रम की सफलता के लिए महाकाल में चढ़ाया सवा छह क्विंटल लड्डुओं का भोग-उद्योगपतियों को वितरित होगा-बिजनेस डायरेक्टरी का अनावरण भी हुआ

    उज्जैन। शहर में आज शुक्रवार से शुरू हुए दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 57 प्रोजेक्ट्स का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। यह प्रोजेक्ट प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इन्दौर सहित 20 जिलों में हैं। इनसे एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आएगा, जिससे 17 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।



    उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय इंडस्ट्री कान्क्लेव में 35 कंपनियों से 74711 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। यह आंकड़ा कान्क्लेव तक और बढ़ेगा। कान्क्लेव में 800 से अधिक इन्वेस्टर्स शामिल हुए हैं। साथ ही 30 फारेन डेलिगेट्स भी सहभागिता कर रहे हैं। कान्क्लेव में बड़े उद्योपतियों को बुलाने और बड़े एमओयू साइन करने की बजाय सरकार का फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारा जाए। सरकार ऐसी कंपनियों और इंडिविजुअल इन्वेस्टर को प्राथमिकता दे रही है जो तुरन्त निवेश के लिए तैयार हों। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे। निवेशक सीधे अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रख रहे हैं। प्रदेश की औद्योगिक नीति के बारे में विस्तार से चर्चा करने और उद्योगपतियों को जानकारी प्रदान करने के लिये पांच सेक्टोरियल सेशन भी होंगे। इसमें विषय विशेषज्ञ उद्योगपतियों को प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य और नीतियों के बारे में जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज कालिदास अकादमी उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में 110 उद्योगों को जमीन आवंटित की जा रही है। प्रदेश में 12 हजार से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे। उज्जैन में भी 10 उद्योगों का भूमिपूजन, लोकार्पण और जमीन आवंटित कर दी जाएगी। प्रदेश में 6000 करोड़ के प्रस्ताव मिल चुके है। इसमें जेके सीमेंट, आयशर, वॉल्वो, अडानी ग्रुप भी इन्वेस्ट कर रहे हैं। इसके बाद सीएम उद्योगपतियों से वन टू वन बातचीत के बाद रात को डिनर भी इन्वेस्टर के साथ करेंगे। उज्जैन के इंजीनयरिंग कॉलेज की जमीन पर होने वाले कार्यक्रम के लिए 5 हेक्टयर जमीन पर 10 बड़े डोम बनाए गए हैं। 2400 स्क्वेयर मीटर के बड़े डोम में मुख्य प्रोग्राम होगा, जहाँ सीएम कार्यक्रम में मंच से सम्बोधित करेंगे। एक डोम में भोजन व्यवस्था और एक अन्य में सीएम उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा के लिए बनाया गया है।

    3200 से ज्यादा यूनिट ने कराया बायर सेलर मीट रजिस्ट्रेशन
    कान्क्लेव में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बायर-सेलर मीट पर फोकस किया जा रहा है। अभी तक 3200 से ज्यादा यूनिट ने बायर-सेलर मीट में रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके जरिए प्रदेश के उत्पादकों, कृषि उत्पादों, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट्स को वैश्विक बाजार तक पहुँच बनाने में मदद मिलेगी।

    दूसरे दिन 2 मार्च को

    • सुबह 9.30 बजे अवंतिका (हॉल नंबर 1) बायर्स सेलर्स का सम्मेलन होगा।
    • 11 बजे पर्यटन, धार्मिक पर्यटन पर फोकस, फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व पर चर्चा की जाएगी।
    • 11:30-12:30 बजे फार्मा, चिकित्सा उपकरण अवसर पर चर्चा।
    • सीएम दूसरे दिन भी अन्य उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे
    • दोपहर 1 से 1:30 के बीच सीएम मोहन यादव सम्बोधित करेंगे।
    • इंडस्ट्री कान्क्लेव के सफल आयोजन के लिए सर्वप्रथम भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर भगवान महाकाल को 6.25 क्विंटल लड्डू का भोग लगाया गया है। यह विशेष प्रसाद इंडस्ट्री कान्क्लेव में शामिल हुए उद्योगपतियों को दिया जाएगा।
    • उज्जैन क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत तीन निवेशकों के निवेश का लोकार्पण किया गया, जिसमें 448.54 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है और 700 लोगों को रोजगार मिलेगा। 5569.4 करोड़ के 11 भूमि पूजन हुए जिसमें 3753 लोगों को रोजगार मिलेगा और इस तरह कुल 6017.94 करोड़ रुपए का निवेश होगा व 4453 लोगों को रोजगार मिलेगा।
    • इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 5 निवेशकों के काम का लोकार्पण किया गया। 1010 करोड़ रुपए का निवेश और 3180 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही सात भूमि पूजन किए गए। 987 करोड़ के निवेश के जरिये 5294 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इस तरह कुल 1997 करोड़ के निवेश द्वारा 8474 लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
    • भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 6 निवेश प्रस्तावों का भूमि पूजन हुआ, जिसमें 432.2 करोड़ रुपए के निवेश से 478 रोजगार सृजन होंगे। नर्मदापुरम क्षेत्र में एक भूमि पूजन और एक लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के बाद 24 करोड़ का निवेश होगा और 70 लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि भूमि पूजन के प्रस्ताव में 191 करोड़ रुपए के निवेश और 480 को रोजगार देने की बात कही गई है। इस तरह कुल 215 करोड़ के निवेश से 550 लोगों को रोजगार देने का काम किया जाएगा।
    • सागर रीजन में एक भूमि पूजन किया गया जिसमें 275 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 800 लोगों को रोजगार मिलेगा।
    • ग्वालियर रीजन में एक भूमि पूजन होगा और 780 करोड़ के निवेश से 552 लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा। रीवा रीजन में 6 लोकार्पण हुए जिसमें 169.65 करोड़ का निवेश और 1155 लोगों को रोजगार सृजन होगा। इसी तरह 5 औद्योगिक प्रस्तावों के लिए भूमि पूजन कराए जाएँगे और 12.36 करोड़ के निवेश के जरिये 136 लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा। इस तरह कुल 181.99 करोड़ का निवेश होगा और 1291 लोगों को रोजगार मिलेगा।
    • जबलपुर रीजन में 5 लोकार्पण हुए जिसमें 179 करोड़ के निवेश से 265 रोजगार सृजित होंगे और 5 निवेश प्रस्तावों पर भूमि पूजन किया जाएगा। इसमें 10.82 करोड़ के निवेश के द्वारा 147 को रोजगार दिए जा सकेंगे। इस तरह कुल 189.82 करोड़ रुपए के निवेश से 412 लोगों को रोजगार देने का काम किया जाएगा।
    • सभी रीजन में कुल 1831.19 करोड़ के 20 लोकार्पण होंगे और 5370 को रोजगार दिया जा सकेगा। इसके साथ ही 37 निवेश प्रस्तावों का भूमि पूजन कराया जाएगा जिसमें 8237.76 करोड़ के निवेश द्वारा 11640 लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा। आज पहले दिन कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सबसे पहले चीफ सेक्रेटरी वीरा राना ने रीजनल कान्क्लेव को सम्बोधित किया। इसके बाद मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए प्रजेन्टेशन हुआ। उद्योगपतियों के सम्बोधन, इसके बाद अमेरिका से आए यूएसए के काउंसिल जनरल माइक हेनकी ने सम्बोधित किया। इसके बाद भूमि पूजन, लोकार्पण और भूमि आवंटित का कार्यक्रम हुआ और ओडीओपी बिजनेस डायरेक्टरी का अनावरण मंत्री चैतन्य कश्यप का सम्बोधन हुआ और सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। दोपहर में बायर्स और सेलर की मीटिंग के बाद सीएम ने उद्योगपतियों से चर्चा की।

    Share:

    दिवाली से पहले आएगी होंडा की नई कार, टिगोर और डिजायर को देगी टक्कर

    Fri Mar 1 , 2024
    डेस्क: रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा अपनी पॉपुलर कार अमेज का थर्ड जनरेशन मॉडल लाने वाली है. नई सिडैन को इस साल यानी 2024 में देश में लॉन्च किया जा सकता है. अमेज का सेकेंड जनरेशन मॉडल साल 2018 में लॉन्च किया गया था, माना जा रहा है कि होंडा इस नई कार को दिवाली के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved