img-fluid

इस साल मेगा फ्लॉप फिल्में देने के बाद क्या सफल हो पाएंगे ये सितारे, इन फिल्मों में आने वाले हैं नजर

August 25, 2022


मुंबई। साल की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। एक ओर जहां साउथ की फिल्में कमाल दिखा रही हैं, तो बॉलीवुड की फिल्मों का हाल-बेहाल है। साथ ही सोशल मीडिया पर चल रहा बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड भी फिल्मों पर भारी पड़ रहा है। इस साल कई बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी है। वहीं, अब कई बड़े सितारे जो इस साल मेगा फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं, वो अपनी नई फिल्मों के तैयारी में जुटे हुए हैं। अब देखना ये होगा कि क्या ये सितारे अपनी आने वाली फिल्मों के जरिए साख बचा पाएंगे या एक बार फिर दर्शक इनकी फिल्मों को सिरे से नकार देंगे।

शमशेरा : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने ‘शमशेर’ के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। इस फिल्म में पहली बार वह डबल रोल में नजर आए थे और ट्रेलर के बाद ही फिल्म के बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। 150 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म महज 42.48 करोड़ रुपये कमाने में सफल हुई थी। वहीं, अब रणबीर कपूर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर अभी से ही सोशल मीडिया पर बायकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में यह देखने लायक होगा क्या यह फिल्म सफल हो पाएगी। इसके अलावा रणबीर लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में श्रद्धा के साथ भी नजर आएंगे।

धाकड़ : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस साल कंगना एक्शन से भरपूर ‘धाकड़’ लेकर बड़े पर्दे पर आई थीं, लेकिन इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर असफलता ही हाथ लगी। फिल्म में कंगना के एक्शन सीन्स की काफी तारीफ की गई, तो कहानी को लोगों ने पसंद नहीं किया। 85 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 2.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई थी। वहीं, अब कंगना रणौत ‘इमरजेंसी’ लेकर आ रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना खुद ही कर रही हैं। इसके अलावा कंगना के पास पाइपलाइन में ‘तेजस’ और ‘मणिकर्णिका: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ भी है।


हीरोपंती 2 : टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिका में थे। अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल थी, ऐसे में इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। 70 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म दर्शकों को रास नहीं आई और 24.45 करोड़ की कमाई ही करने में सफल हो पाई थी। वहीं, अब टाइगर ‘गणपत’ में नजर आने वाले हैं, यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है।

जयेशभाई जोरदार : रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और ढेर हो गई थी। 60 से 90 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म महज 23.79 करोड़ की कमाई करने में सफल हो पाई। वहीं, अब रणबीर अपनी नई फिल्म ‘सर्कस’ लेकर आने वाले हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि शायद रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर कमाल करने में सफल होगी।

रनवे 34 : अजय देवगन इस साल अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ लेकर आए थे। इस फिल्म में अजय ने निर्देशक और अभिनेता दोनों की भूमिका निभाई थी। वहीं, फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। 65 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म बस 47.65 करोड़ रुपये कमा पाई। वहीं, अब अयज देवगन ‘थैंक गॉड’ फिल्म में नजर आएंगे। अब देखना ये होगा कि क्या दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे या फिर इसका भी हाल ‘रनवे 34’ जैसा होगा।

Share:

दिल्ली में होगी सियासी हलचल? 40 MLA तोड़ने की तैयारी में BJP: आप विधायक

Thu Aug 25 , 2022
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल जारी है. आम आदमी पार्टी को डर सता रहा है कि भाजपा उसके विधायक तोड़ न दे. आप विधायक दिलीप पांडे ने दावा किया है कि भाजपा आम आदमी पार्टी के 40 विधायक तोड़ने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि हम लोग अपने विधायकों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved