डेस्क: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर मामला बिगड़ता जा रहा है. BCCI ने ICC को बता दिया है कि टीम इंडिया (Team India) किसी भी सूरत में पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएगी. फिर भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान में कराने पर अड़ा हुआ है. हालांकि, बीसीसीआई ने हाईब्रिड मॉडल (Hybrid Model) का ऑफर दिया है, लेकिन पाकिस्तान इस पर राजी नहीं है.
पाकिस्तान के एक प्रतिष्ठित अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी स्पष्ट रूप से आईसीसी से कहेगा कि भविष्य में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी सहित किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए. जब तक भारत पाकिस्तान का दौरा करने के लिए सहमत नहीं हो जाता, तब तक पाकिस्तान भारत के खिलाफ नहीं खेलना चाहता.
इससे पहले खबर आई थी कि पीसीबी ने आईसीसी को लेटर लिखा है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि टीम इंडिया चाहे टूर्नामेंट में खेले या नहीं, लेकिन पाकिस्तान किसी हालत में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं छोड़ेगा. एक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि BCCI ने अपनी टीम को सरहद पार भेजने का कोई कारण नहीं बताया है. कारण जानने के बाद ही पीसीबी इस समस्या का हल निकालने पर विचार करेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved