img-fluid

बिहार में होगा ‘खेला’? नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात के बाद ‘डेरा’ डालने पहुंच रहे जेपी नड्डा

September 06, 2024

पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (CM)  नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष (Leader of the Opposition) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुलाकात के बाद बिहार की सियासत गरम है। सियासी चर्चाओं के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार से शुरू हुए इस दौरे में वे कई अस्पतालों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही पार्टी की बैठकों में भी शामिल होंगे। नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात के बाद जेपी नड्डा का बिहार दौरा सियासी तौर पर अहम है। इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम है।


बिहार बीजेपी में हलचल तेज
जेपी नड्डा के बिहार दौरे से पहले गुरुवार को पटना में बीजेपी नेताओं की बैठक हुई। इसमें संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा अपने इस दौरे में कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी दिशा-निर्देश देंगे। दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात के बाद से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। माना जा रहा है कि इसी पृष्ठभूमि में जेपी नड्डा का यह दौरा काफी अहम है।

जेपी नड्डा करेंगे कई अस्पतालों का उद्घाटन
जेपी नड्डा शुक्रवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े और आधुनिक क्षेत्रीय नेत्र चक्षु संस्थान का उद्घाटन करेंगे। 188 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में 154 बेड हैं और रोजाना 1500 से 2000 मरीजों का इलाज हो सकेगा। यहां कार्निया, रेटिना, रिफ्रैक्टिव, ग्लूकोमा, आंख के पर्दे, मोतियाबिंद, आइ बैंक, कार्निया प्रत्यारोपण की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इसके बाद नड्डा हेलीकॉप्टर से भागलपुर और गया जाएंगे। वहां 200-200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे।

दरभंगा भी जाएंगे जेपी नड्डा
जेपी नड्डा शनिवार को पटना सिटी के गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकेंगे। उसके बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के अस्पताल भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से दरभंगा जाएंगे। वहां प्रस्तावित एम्स के लिए चिह्नित भूमि का जायजा लेंगे और डीएमसीएच परिसर में 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर में भी SKMCH में बने 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

Share:

रतलाम : शराब में धुत टीचर ने काट दिए छात्रा के बाल, आरोपी सस्पेंड

Fri Sep 6 , 2024
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) में एक सरकारी स्कूल के टीचर (government school teacher) पर छात्रा की बाल की चोटी काटने का आरोप लगा है। आरोप है कि टीचर शराब के नशे (teacher drunk) में था और उसने बच्ची का बाल काटा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved