मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में आठवें टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। अभी पहले राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 22 अक्तूबर से सुपर-12 के मैच होंगे और 23 अक्तूबर को मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। इस मैच का प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार है, लेकिन उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, मैच पर बारिश का साया है।
रविवार को मेलबर्न में भारी बारिश की संभावना है। इस मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए फैंस की चिंता बढ़ गई है। सुबह में 85 फीसदी, शाम में 75 फीसदी और रात में 76 फीसदी बारिश की संभावना है। ऐसे में करीब एक लाख लोग जो मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में मैच देखने के लिए तैयार हैं, उनका दिल टूट सकता है।
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, रविवार को मेलबर्न का तापमान दिन में 23 डिग्री सेल्सियस और में डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। स्थानीय समय के अनुसार रात सात बजे यह मैच शुरू होना है। मेलबर्न में 23 अक्तूबर को दिन में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं, रात में इसकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो क्या होगा?
आईसीसी ने पहले राउंड और सुपर-12 के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में मैच धुलने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। अगर कुछ देर के लिए बारिश होती है तो ओवर कम हो सकते हैं। कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved