• img-fluid

    दिल्ली-यूपी तक पहुंचेगी नूंह हिंसा की आग? खुफिया इनपुट पर पुलिस अलर्ट, ये निर्देश जारी

  • August 02, 2023

    नई दिल्‍ली: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सीमा से लगे दिल्ली और उत्तर प्रदेश के जिलों को अलर्ट कर दिया है. पिछले 18 घंटों में तीन इनपुट दिल्‍ली और यूपी को भेजे गए हैं. पुलिस को यह सुझाव दिया गया है कि वो धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दें. साथ ही सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुपों पर भी नजर रखें, जिनका इस्तेमाल पड़ोसी राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के लिए किया जा सकता है.

    केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से कहा गया कि पड़ोसी राज्‍य में संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं. खासकर हरियाणा की सीमाओं के करीब दिल्ली और यूपी के कुछ जिलों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. खुफिया एजेंसियों को यह भी आशंका है कि हिंसा हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी फैल सकती है. एक अन्य चेतावनी संदेश में कहा गया है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों के पास दंगा-रोधी उपकरण होने चाहिए. धार्मिक संस्‍थानों से अनुरोध किया गया है कि प्रार्थना के समय भाषण के माध्‍यम से लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जाए.


    हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की, पथराव किया और कारों में आग लगा दी गई. इन दंगों के दौरान कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी समेत बहुत से लोग घायल हो गए. जब पुलिस की एक टीम इलाके में जा रही थी तो उनके वाहन में भी आग लगा दी गई, जिसमें दो होम गार्ड की मौत हो गई.

    फिलहाल इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और नूंह और गुरुग्राम में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद की शोभा यात्रा के दौरान प्रमुख गौरक्षक मोनू मानेसर की संदिग्ध उपस्थिति को लेकर तनाव बढ़ गया. केंद्र सरकार स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है. अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. जरूरत पड़ने पर उन्‍हें भी तुरंत बुलाया जा सकता है.

    दिल्‍ली पुलिस के आला अधिकारियों को अपने जिले में पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है. यह सलाह दी गई है कि छोटी से छोटी सांप्रदायिक घटना को गंभीरता से लिया जाए. स्‍वयं वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर जाकर चीजों का जायजा लें. निचले अधिकारियों के भरोसे चीजों को ना छोड़ा जाए. इसी तर्ज पर यूपी पुलिस को भी हरियाणा से सटे हुए इलाकों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से यूपी के तीन जिलों के संबंध में स्‍पष्‍ट इनपुट दिया गया है.

    Share:

    'मणिपुर में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त', DGP को तलब कर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार

    Wed Aug 2 , 2023
    नई दिल्‍ली: मणिपुर की स्थिति से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वहां पर कानून-व्यवस्था एवं संवैधानिक तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. शीर्ष अदालत ने जातीय हिंसा की घटनाओं और खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाने वाले अपराधों की ‘धीमी’ और ‘बहुत ही लचर’ जांच के लिये राज्य पुलिस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved