img-fluid

क्‍या FAU-G गेम, PUBG Mobile गेम से बेहतर होगा या नही? जानिए दोनो में कौन है बेस्‍ट

December 04, 2020

 

फौजी मोबाइल गेम ऐप लॉन्च होने को है और पबजी मोबाइल इंडिया को भी लॉन्च किए जाने जाने की कोशिशें जोर-शोर से जारी हैं। ऐसे में जान लें कि PUBG Mobile India और FAU-G ऐप में क्या अंतर है और दोनों का फॉर्मेट कैसा होगा?

मोबाइल पर बैटलग्राउंड या अन्य फाइटिंग गेम्स खेलने वालों के लिए PUBG बेस्ट गेम ऐप था, लेकिन भारत में उसे बैन किए जाने के बाद अब लोगों की निगाहें पबजी का देसी वर्जन माने जा रहे FAU-G पर टिकी हैं, जो आने वाले समय में लॉन्च होने वाला है। वहीं भारत में PUBG Mobile India लॉन्च किए जाने की खबरें बार-बार आती रहती हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या पबजी मोबाइल इंडिया को भारत में लॉन्च किया जा सकता है और फौजी को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा? साथ ही ये भी जानना अहम है कि पबजी मोबाइल इंडिया और फौजी गेम में क्या अंतर है?

पबजी में क्या होता था
भारत में बैन होने से पहले बैटल रॉयल गेम पबजी की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोल रही थी। इस मोबाइल गेम के यूजर या तो अकेले या अपने दो या 4 दोस्तों के ग्रुप में बाकी ग्रुप्स के लोगों से अकेले या दोस्तों के साथ मिलकर लड़ते थे और जीत के बाद एक-एक करके अलग-अलग लीग्स में बैटलग्राउंड में अपना जलवा दिखाते थे। इस दौरान उन्हें तरह-तरह के हथियार मिलते थे और वो अपने पैसे लगाकर इन हथियार या बैटल वैन को मोडिफाइड और बेहतर बना सकते थे।

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं
पबजी में लोग दुनियाभर के खिलाड़ियों के साथ बैटलग्राउंड में दो-दो हाथ करते थे। पबजी के इसी फॉर्मेट की वजह से लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। हजारों यूजर्स ने अपने सैकड़ों-हजारों या लाखों रुपये इस गेम के दौरान फूंक दिए, जिससे पबजी पर अलग तरह का दबाव भी बना। हालांकि, भारत-चीन विवाद की सूरत में इस गेम ऐप को बैन कर दिया और पबजी के लाखों यूजर हाथ पर हाथ धड़े बैठे रह गए, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पबजी मोबाइल इंडिया जल्द लॉन्च होगा और वो फिर से इस खतरनाक गेम का आनंद उठा सकेंगे।

जल्द आ रहा है पबजी का देसी अवतार

FAU-G कैसे खेलेंगे?
देसी पबजी माने जा रहे FAU-G यानी Fearless and United: Guard गेम में लोगों को FAU-G कमांडोज की स्पेशल यूनिट का हिस्सा बनना पड़ेगा। ये जांबाज आर्मी स्कवॉड की टोली होगी, जो बॉर्डर पर दुश्मनों से मुकाबला कर देश की रक्षा करेगी। फौजी की स्पेशल यूनिट के जवानों का समय-समय पर दुश्मनों से मुकाबला होगा और वे जान की बाजी लगाकर आतंकियों से देश को बचाएंगे। फौजी ऐप डिवेलपर का कहना है कि यह गेम भारतीय जवानों को समर्पित है, जो सीमा सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाने में हिचकिचाते नहीं है।

Share:

एंटी माफिया अभियान के तहत बदमाश इस्लाम पटेल के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

Fri Dec 4 , 2020
इंदौर। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने गुंडे बदमाशों के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है और उनके ठिकानों को बर्बाद करने दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह इंदौर जिला प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान के तहत खजराना इलाके के जमजम चौराहा पर गुंडे इस्लाम पटेल के अवैध कब्जों पर कार्यवाई करते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved