इंदौर। एमवाय हॉस्पिटल में मरीजों अथवा उनके परिजनों को मेडिकल पर्ची बनवाने के लिए ओपीडी के काउंटर पर लाइन में लगकर बारी का इंतजार करने या धक्के खाने की जरूरत नहीं है। अब एमवायएच के वालेंटियर ओपीडी काउंटर पर लाइन में लगे मरीजों अथवा उनके परिजनों को घर बैठे अपने स्मार्ट मोबाइल पर इलाज की मेडिकल पर्ची कैसे बनाएं, यह सिखा रहे हैं।
समय और कागज की बचत और कुशल प्रबन्धन के लिए एमवाय हॉस्पिटल प्रशासन विगत 4 महीने से हॉस्पिटल डिजिटल मैनजमेंट के अनुसार न्यू ओपीडी काउंटर से लेकर पैथालॉजी लैब सहित कैजुल्टी, सर्जरी व ऑपरेशन थियेटर सहित सभी विभागों में ऑनलाइन सिस्टम की व्यवस्था लागू करने में जुटा हुआ है। इसी व्यवस्था के अनुसार अब मरीजों और उनके परिजनों को अपने स्मार्ट मोबाइल घर बैठे इलाज की मेडिकल पर्चीं बनाना सिखा रहे हैं।
घर बैठे ऐसे बनाएं पर्ची
एमवायएच अधीक्षक डॉ अशोक यादव ने बताया कि गूगल प्ले पर जाकर मरीज या उनके परिजन मोबाइल पर आभा, यानी आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड करें। इस एप्लीकेशन से मरीज अपना आधारकार्ड का नम्बर एड कर लें। आधारकार्ड से लिंक होते ही मरीज के नाम, पते सहित सारी जानकारी, यानी कम्प्लीट डाटा एड हो जाएगा। इस क्यूआर बार कोड न्यू ओपीडी के काउंटर पर दिखाने पर 1 मिनट में पर्ची बन जाएगी ।
डिजिटल पर्ची के लिए 2 काउंटर
इन ऑनलाइन डिजिटल मेडिकल पर्ची वालों के लिए न्यू ओपीडी में 1 और 2 नम्बर विंडो, यानी खिडक़ी अलग से बनाए गए हैं। इस काउंटर पर मरीजों को अपने मोबाइल पर आभा ऐप का क्यूआर बार कोड दिखाना पड़ता है।
कई मरीजों अथवा उनके परिजन मोबाइल पर घर बैठे ओपीडी की मेडिकल पर्ची बनाने के बारे में जानकारी नहीं है या फिर उन्हें उनके मोबाइल पर डिजिटल पर्ची बनाना नहीं आता, इसलिए एमवायएच प्रशासन ने ओपीडी काउंटर पर पर्ची बनाना सिखाने के लिए 2 वालेंटियर्स कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है। – डॉ अशोक यादव, अधीक्षक एमवायएच इंदौर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved