img-fluid

बिना सिमकार्ड के ही होगी फोन से बात, ये कंपनी ला रही e-SIM वाला फोन, जानिए पूरी डिटेल

December 27, 2021

डेस्क: स्मार्टफोन से मैमोरी कार्ड अब गायब हो गया है. अब वह दिन भी दूर नहीं जब फोन में कॉल करने के लिए सिमकार्ड की जरूरत नहीं होगी. ऐपल ऐसा आईफोन लाने जा रहा है, जिसमें सिमकार्ड लगाने के लिए कोई स्लॉट ही नहीं होगा. यह आईफोन ई-सिम (e-Sim iPhone) से चलेगा.

ऐपल कंपनी iPhone 15 सीरीज में ऐसा फीचर लाने जा रही है. हालांकि, इस लेटेस्ट फीचर वाले फोन के लिए अभी आपको कुछ समय इंतजार करना होगा. बताया जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज 2023 में लॉन्च की जाएगी. बिना सिमकार्ड स्लॉट के आने वाला iPhone 15 पहला फोन हो सकता है.

ऐपल इंक ने अपने आईफोन एक्सआर (iPhone XR), एक्सएस (iPhone XS) और एक्सएस मैक्स (iPhone XS Max) को ई-सिम के साथ लॉन्च किया था. चर्चा है कि इस प्रयोग के बाद अब ऐपल आईफोन से भौतिक सिम कार्ड स्लॉट से छुटकारा पाने की योजना बना रहा है.


एक ब्राजीलियाई रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल आईफोन 2023 के प्रो मॉडल (जिसे आईफोन 15 प्रो कहा जाता है) में फि‍जिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं होगा और कनेक्टिविटी के लिए पूरी तरह से ई-सिम तकनीक पर निर्भर होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple लंबे समय से ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करता आ रहा है जिससे अब सिम कार्ड की जरूरत नहीं है.

इसके लिए कंपनी ने e-SIM टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. नए फोन में दो e-SIM इस्तेमाल किए जा सकेंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर ऐपल ई-सिम तकनीक का इस्तेमाल करती है तो उस सीरीज के फोन को दुनिया के अन्य देशों में नहीं बेचा जा सकेगा. क्योंकि कई देशों में अभी ई-सिम तकनीक इस्तेमाल करना आसान नहीं है.

क्या होता है ई-सिम (What is e-SIM)
भारत में रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ई-सिम की सुविधा दे रही हैं. ई-सिम को टेलीकॉम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है. ई-सिम (What is e-SIM) मोबाइल फोन में लगने वाला वर्चुअल सिम होता है. यह बिल्कुल फिजिकल सिम कार्ड की तरह की काम करता है. अगर आप ई-सिम के लिए एप्लाई करते हैं तो आपको फोन में किसी प्रकार का कार्ड नहीं डालना होता है.

Share:

Lucky Zodiac: 2022 में भाग्यशाली रहेंगे 6 राशियों के लोग, करियर और बिजनेस में होगी खूब तरक्की

Mon Dec 27 , 2021
नई दिल्ली: नया साल 2022 का बहुत जल्द आगमन होने वाला है. ऐसे में हर किसी की इच्छा रहती है कि नया साल उसके लिए खुशियों से भरा रहे. ज्योतिष के मुताबिक नया साल राशिचक्र की 6 राशियों के लिए खास साबित होने वाला है. इन राशियों से संबंधित लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved