उज्जैन। 11 लाख दीपक लगाने के अभियान में युवाओं का भी सहयोग लिया जाएगा और इसके लिए 12 हजार कार्यकर्ताओं की जरूरत है। कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजन को लेकर शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के संचालकों और प्राचार्यों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि दीपोत्सव के लिये हमें लगभग 12 हजार वॉलेंटियर्स की आवश्यकता होगी। विक्रम विश्वविद्यालय और विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से आवश्यक सहयोग लिया जाएगा। इसके तहत वॉलेंटियर्स एक दिन पहले निर्धारित स्थल पर जाकर देखेंगे कि कहां पर कितने दिए जलाए जाना है।
10वीं एवं 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यालयों के बच्चों से भी दीए लगाने में सहयोग लिया जाएगा। विद्यार्थियों के नाम और मोबाइल नम्बर संचालकों द्वारा उपलब्ध करवा दिए जाएं बैठक में जानकारी दी गई कि तैराकी संघ से जुड़े तैराक भी दीपोत्सव में वॉलेंटियर बनना चाहते हैं। इस पर कलेक्टर ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के अलावा भी जो लोग दीपोत्सव से जुडऩा चाहते हैं वे आवश्यक सहयोग प्रदान कर सकता है। बैठक में इंजीनियरिंग कॉलेज से लगभग 200 विद्यार्थी, पॉलीटेक्निक कॉलेज से लगभग 500 विद्यार्थी और आईटीआई से लगभग 300 विद्यार्थियों को दीपोत्सव में वॉलेंटियर बनाये जाने की सूचना दी गई। कलेक्टर ने कहा कि इसके अलावा एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स भी बतौर वॉलेंटियर बनाया जाएगा। सौ वॉलेंटियर्स पर एक सुपरवाइजर होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved