• img-fluid

    क्‍या वनडे टीम से बाहर होंगे सूर्यकुमार यादव? खराब फॉर्म पर रोहित ने दिया ये बयान

  • March 20, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ रविवार को दूसरे वनडे में मिली शर्मनाक हार (embarrassing defeat) के बावजूद कहा है कि आगामी मैचों में सूर्यकुमार यादव को प्रयाप्त मौके दिए जाएंगे। कप्तान का कहना है कि सूर्या को पता है कि उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा और टीम प्रबंधन उसे लगातार मौके देगा। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल पाए, दोनों ही मुकाबलों में उन्हें मिशेल स्टार्क (Michelle Stark) ने गोल्डन डक पर आउट किया। पिछली 16 वनडे पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन का है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस खराब फॉर्म के बावजूद मौके दिए जाने पर रोहित ने कहा कि हमें श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) की वापसी के बारे में पता नहीं है। उसकी जगह खाली है तो हम सूर्या को ही उतारेंगे।


    रोहित ने दूसरे वनडे के बाद कहा ,’हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है। उसकी जगह खाली है तो हम सूर्या को ही उतारेंगे। उसने सीमित ओवरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं कई बार कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है, उसे मौके मिलेंगे।’

    उन्होंने कहा ,’उसे पता है कि उसे वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं कह चुका कि क्षमतावान खिलाड़ियों को यह कभी नहीं लगना चाहिए कि उन्हें भरपूर मौके नहीं दिये गए।’

    उन्होंने कहा ,’पिछले दो मैचों में वह जल्दी आउट हो गया लेकिन उसे सात आठ या दस मैच लगातार देने होंगे ताकि वह अधिक सहज हो सके। अभी उसे किसी के चोटिल होने या उपलब्ध नहीं होने पर मौका मिल रहा है। टीम प्रबंधन का काम खिलाड़ियों को मौके देना है और जब लगे कि वह सहज नहीं है या रन नहीं बन रहे, तब इसके बारे में सोचेंगे। अभी हम उस रास्ते पर नहीं हैं।’

    बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूरी भारतीय टीम महज 26 ओवर में 117 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए। इस आसान से लक्ष्य को मेहमानों ने बिना विकेट खोए 11 ही ओवर में हासिल कर लिया। तीन मैच की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है।

    Share:

    मार्च खत्म होने से पहले निपटा लें ये 5 जरूरी काम, बाद में भरना उठाना पड़ सकता है नुकसान

    Mon Mar 20 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। यदि आपने सरकार (Government) के नए नियमों के तहत खुद को अपडेट नहीं किया, तो मार्च का यह महीना खत्म होने में केवल 10 दिन ही बचे हैं। ऊपर से इसमें 30 मार्च को रामनवमी (Ram Navami) की छुट्टी को निकाल दें तो केवल 9 दिन ही बच रहे हैं। ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved