मेलबर्न: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौजूदा समय में टीम इंडिया के टी20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. वे टी20 रैंकिंग में भारत की ओर से टॉप पर काबिज खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने सोमवार को एक अभ्यास मैच में (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन 50 रन बनाए. इससे पहले उन्हें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में भी मौका मिला था, तब उन्होंने 52 रन की पारी खेली थी.
यानी ऑस्ट्रेलिया में भी उनका शानदार खेल जारी है. वॉर्मअप में भारत ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट पर 186 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव के अलावा मैच में केएल राहुल ने भी बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 33 गेंद पर 57 रन बनाए. 6 चौका और 3 छक्का जड़ा.
सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में वे टीम की महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 32 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. 6 चौका और एक छक्का लगाया. 2007 में युवराज सिंह ने भी यही रोल निभाया और टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. युवराज ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंद पर 70 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 233 का रहा था, 5 चौका और 5 छक्का जड़ा. इस कारण टीम ने 188 रन बनाए थे और 15 रन से जीत हासिल की थी.
6 छक्के सभी को हैं याद
सुपर-8 के मुकाबले के दौरान युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के जड़े थे. यह आज भी सभी फैंस को याद है. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड पर लगातार 6 छक्के लगाए थे. उन्होंने 16 गेंद पर 363 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए थे. 3 चौका और 7 छक्का लगाया था.
अब सूर्यकुमार यादव से भी ऐसे ही आक्रामक पारी की उम्मीद टीम को है. वे 360 डिग्री वाले खिलाड़ी माने जाते हैं और तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. सूर्यकुमार यादव के ओवरऑल टी20 के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने इस मुकाबले से पहले तक 206 पारियों में 33 की औसत से 5268 रन बनाए हैं. एक शतक और 33 अर्धशतक जड़ा. स्ट्राइक रेट 147 है. 200 से अधिक छक्के भी लगाए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved