भाजपा की चौंकाने वाली रणनीति…
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सबसे वीआईपी सीट (VIP Seat) में से एक छिंदवाड़ा (Chhindwara) का चुनाव (Election) इस बार बेहद रोचक होने वाला है। यहां सीएम फेस और कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता कमलनाथ (Kamal Nath) को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में उनके सामने चौंकाने वाला चेहरा ला सकती है। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), सांसद प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) और स्वामी अखिलेश्वरानंद (Swami Akhileshwaranand) का नाम शामिल है।
फिलहाल कमलनाथ के खिलाफ भाजपा के नगर अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को ही अगले चुनाव मैदान में उतारने की चर्चा चल रही है। लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि ऐन मौके पर कमलनाथ के सामने चौंकाने वाला नाम भी दिया जा सकता है। इन संभावित चौंकाने वाले नामों में सबसे ज्यादा चर्चा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद की हो रही है। लेकिन कांग्रेस ने भी इसे काउंटर करने के कई प्लान बना रखे है। छिंदवाड़ा पर हमेशा कमलनाथ का ही कब्जा रहा है।
पिछले 12 लोकसभा चुनाव में से 11 बार कमलनाथ या उनके परिवार का कोई सदस्य छिंदवाड़ा से सांसद चुना गया है। 9 बार तो अकेले कमलनाथ छिन्दवाड़ा लोकसभा सीट से विजयी हुए हैं। कमलनाथ यहां से सिर्फ एक बार लोकसभा का चुनाव भाजपा के दिग्गज नेता सुंदरलाल पटवा से हारे थे। उस चुनाव में छिंदवाड़ा के लिए सुंदरलाल पटवा का नाम बेहद चौंकाने वाला था। कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के नाममात्र ऐसे नेता रहे हैं, जो आपातकाल के दौरान अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved