नई दिल्ली: पूरे देश में केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू कर दिया है. CAA को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी के कारण दिल्ली में चोरी, रेप और अपराध की घटनाएं बढ़ेंगी. उनके बयान के बाद हिंदू शरणार्थी भड़क गए हैं. हिंदू शरणार्थियों ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया है.
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद हिंदू शरणार्थियों में काफी गुस्सा देखा गया है. हिंदू शरणार्थियों का कहना है कि केजरीवाल का बयान गलत है. उन्होंने जो कहा है वो गलत है. उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बयान दिया था. इस बयान के बाद वह भाजपा के निशाने पर आ गए हैं.
केजरीवाल ने क्या दिया था बयान
केजरीवाल ने बुधवार को कहा, ‘CAA के साथ, भाजपा सरकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से बड़ी संख्या में गरीब अल्पसंख्यकों के भारत आने के गेट खोल दिए हैं. यह 1947 से भी बड़ा माइग्रेशन होगा. कानून-व्यवस्था चरमरा जाएगी. दिल्ली में चोरी, रेप, डकैती जैसे अपराध बढ़ेंगे. CAA लागू होने के बाद अगर पड़ोसी देशों के डेढ़ करोड़ अल्पसंख्यक भी भारत आ गए तो यह स्थिति ‘खतरनाक’ हो जाएगी.’
केजरीवाल ने दावा किया था कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में 3.5 करोड़ अल्पसंख्यक हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘BJP हमारे लोगों का पैसा पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए गरीब प्रवासियों को यहां घर और नौकरियां देकर बसाने में खर्च करना चाहती है. आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को फायदा होने वाला है क्योंकि सीएए की वजह से पड़ोसी देशों से भारत आकर बसने वाले गरीब अल्पसंख्यक उसके वोट बैंक बन जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि अगर कानून रद्द नहीं किया जाता तो जनता चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट करें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved