डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार साझा करने के लिए जाने जाते हैं। वो काफी मुखरता से अपनी राय एक्स पर रखते हैं। एक्टर सोनू सूद कोविड के दिनों से लगातार चर्चा में बने रहते हैं और इसके पीछे की वजह उनके सोशल वर्क वाले काम हैं। वो बढ़-चढ़कर लोगों की मदद करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समाज के बारे में अपनी राय भी आसानी से जाहिर करते हैं। अब हाल में ही सोनू ने ट्विटर पर भारत के नागरिकों से बांग्लादेश में फंसे अपने साथी भारतीयों को बचाने के लिए खास अपील की है। दरअसल बांग्लादेश में हिसा का मामला तूल पकड़े हुए है और इसी बीच शेह हसीना भी सैन्य विमान से देश छोड़कर भाग गई हैं।
इन हालातों को देखते हुए सोनू सूद ने चिंता व्यक्त की और एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘हमें बांग्लादेश से अपने सभी साथी भारतीयों को वापस लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए, ताकि उन्हें यहां एक अच्छा जीवन मिल सके। यह केवल हमारी सरकार की जिम्मेदारी नहीं है जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है, बल्कि हम सभी की भी जिम्मेदारी है। जय हिंद।’
सोनू सूद का ये रिएक्शन एक बांग्लादेशी हिंदू महिला के वीडियो पर आया जो अपना दर्द रोते हुए जाहिर कर रही है। महिला ने अपना दर्द व्यक्त करते हुए बताया कि कैसे बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार हो रहा है और वह जान बचाने के लिए भारत जाना चाहती हैं। सोनू सूद के इस एक्स पोस्ट से पहले 5 अगस्त को सोनम कपूर ने बांग्लादेश में बढ़ती मौतों पर चिंता जताई थी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया गया था कि कैसे झड़पों के बीच एक ही दिन में 66 लोगों की मौत हो गई। अभिनेत्री ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘यह भयानक है। आइए हम सभी बांग्लादेशी लोगों के लिए प्रार्थना करें।’
बता दें, सोमवार को देश भर में फैली हिंसा में कम से कम 91 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। पुलिस ने आंसू गैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल करके हजारों प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया। रविवार शाम से पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है, रेलवे सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और देश का बड़ा कपड़ा उद्योग भी बंद हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved