img-fluid

ऑफिस पर ‘फतह’ कर पाएंगी सोनू सूद की ‘फतेह’ ? जानिए फिल्म की कहानी

January 11, 2025

मुंबई। कोरोना काल (Corona period) के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) ने जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद की। उन्‍हें मसीहा के तौर पर देखा गया। उन तक पहुंच बनाने की कोशिश में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हुए। उन घटनाओं से प्रेरित होकर उन्‍होंने साइबर क्राइम की पृष्‍ठभूमि में फतेह लिखी। उसमें वह सारी कसर निकालने की भी सोची जो उन्‍हें फिल्‍मों में पहले नहीं मिले।

उन्‍होंने एक्‍शन का भरपूर तड़का लगाया। हॉलीवुड स्‍टाइल में फिल्‍म को संजोया। साथ में जैकलीन फर्नांडीज, नसीरूद्दीन शाह, विजय राज आ गए। उन्‍होंने अपनी फिल्‍म में साइबर क्राइम के मुद्दे का उठाया है लेकिन एक्‍शन फिल्‍म बनाने की ख्‍वाहिश में वह मुद्दा दब गया।



क्या है सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ की कहानी?
पंजाब के मोगा में रहने वाला फतेह (सोनू सूद) डेयरी में सुपरवाइजर है। गांव में उसका काफी सम्‍मान है। उसके पड़ोस में रहने वाली निम्रत (शिव ज्‍योति राजपूत) एक छोटी सी मोबाइल की दुकान चलाती है, लेकिन एक बैक लोन एप का एजेंट बनने के बाद वह तनाव में रहती है। उसने अपने पिंड के कई लोगों को लोन दिलवाया होता है। अब वह अनावश्यक पेनाल्‍टी और ब्याज का सामना कर रहे हैं, जो उन्‍हें आत्‍महत्‍या जैसा कदम उठाने को मजबूर कर रहे हैं।

इस एप के संचालक चड्ढा (आकाशदीप साबिर) से मिलने निम्रत दिल्‍ली आती है। उसके बाद वह लापता हो जाती है। उसे खोजने की जिम्‍मेदारी फतेह उठाता है। दिल्‍ली आने पर हैकर खुशी शर्मा (जैकलीन फर्नांडीज) की मदद से उसे साइबर अपराधियों के बारे में पता चलता है, जो न सिर्फ आम लोगों को लूट रहे हैं बल्कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस दौरान फतेह के अतीत की परतें भी खुलती है कि वह एक खुफिया एजेंसी का एजेंट होता है जिसका न कोई नाम होता है न पता। अब फतेह निम्रत को खोजने के साथ इन साइबर अपराधियों के खात्‍मे के मिशन पर है।

साइबर क्राइम के मामले को उठाती कमजोर कहानी
अपनी पहली फिल्‍म के तौर पर सोनू सूद ने विषय अच्‍छा चुना है। वर्तमान में न जाने कितने लोग साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। यह फिल्‍म बताती है कि मोबाइल फोन की कमजोरियों के चलते किस प्रकार लालच और हताशा लोगों को डिजिटल शिकारियों के लिए आसान लक्ष्य बनाती है। फिल्‍म की शुरुआत ही भरपूर एक्‍शन से होती है।

यह एक्‍शन सीक्वेंस जॉन विक और किल बिल हालीवुड फिल्मों जैसी क्रूरता को दर्शाते हैं। एक्‍शन के लिए इमोशन जरूरी होता है। यहां पर एक्‍शन भरपूर है लेकिन इमोशन की कमी बहुत है। शुरुआत लोन एप से धोखाधड़ी से होती है फिर दिखाया है कि साइबर अपराधी देश भर में लोगों के बैंक खातों को बड़ी संख्या में एकसाथ हैक कर रहे हैं।

हालांकि साइबर पुलिस और सरकार को इससे कोई मतलब ही नहीं है। हमारा नायक अकेले दम पर चाकू, बंदूक, या आसपास की चीजों से अपराधियों की गर्दन, आंखों, गालों, चेहरे, धड़, पैरों, हाथों पर वार करके उन्‍हें आसानी से मार गिराता है। एक दृश्‍य में सत्‍यप्रकाश से निम्रत कहती है कि आप फतेह से माफी मांग लो वह माफ कर देंगे।

Share:

'अब समझ में आएगा दर्द', महबूबा मुफ्ती ने अमेरिका की आग को गाजा जंग से जोड़ा

Sat Jan 11 , 2025
कश्मीर: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमेरिका की आग को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुफ्ती ने लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी इस इस भीषण आग गाजा की जंग से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि यह त्रासदी बताती है कि घर, जिंदगी खाक होना कितना दुखद होता है. गाजा में तबाही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved