भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) बुधवार (20 मार्च) को इंदौर (Indore) के बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के कुछ और बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की कार्यशैली से प्रभावित होकर आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav) से पहले पार्टी का दामन बिना शर्त थाम सकते हैं.
इसके बाद जगदीश देवड़ा ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के प्रति आम लोगों को अब बिल्कुल भी विश्वास नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि ‘आप देख रहे हैं कि देशभर में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता इस पार्टी की रीति-नीति से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. मुझे लगता है कि यही वजह है कि कांग्रेस के कई नेता आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं.’
‘हमारा कोई भी उम्मीदवार कमजोर नहीं’
इंदौर लोकसभा चुनाव सहित कई जिलों के क्लस्टर प्रभारियों को डिप्टी सीएम देवड़ा ने बीजेपी को लाखों मतों से जिताने के लिए टिप्स दिए. वहीं उन्होंने छिंदवाड़ा से बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू को कमजोर बताने वाली चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि ‘लोकसभा चुनाव किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि एक इकाई के रूप में बीजेपी पूरी ताकत से लड़ रही है. हमारा कोई भी उम्मीदवार कमजोर नहीं है.’
कांग्रेस पर बोला हमला
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. कमलनाथ ने इन खबरों को मीडिया की उपज बताकर खारिज कर दिया था. वहीं देवड़ा मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस के शासन काल में गरीब लोग नालों के किनारे और रेलवे स्टेशन पर कीड़े-मकोड़ों की तरह जिंदगी बिता रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में इन्हें भी पक्के मकानों का सहारा मिला है. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार और प्रदेश की बीजेपी सरकार की कई उपलब्धियों का भी ब्योरा पेश किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved