• img-fluid

    क्या दिल्ली से सियासी पारी खेलेंगी स्मृति ईरानी? BJP नेता ने भाजपा के सदस्यता अभियान के जरिए भरी हुंकार

  • September 11, 2024

    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में बीजेपी (BJP) विधायकों (MLA) के राष्ट्रपति शासन (President’s rule) की मांग के बीच यूपी (UP) की सियासत में दमखम दिखाने के बाद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) इन दिनों दिल्ली की सियासत में सक्रिय हैं. बीजेपी के अंदर और बाहर के नेताओं के बीच उनकी सक्रियता से दिल्ली में सियासी पारी शुरू करने की अटकलें लग रही हैं. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बरक्स ईरानी बीजेपी का चेहरा हों तो बीजेपी को दिल्ली में बूस्ट मिलेगा. तो क्या बीजेपी उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़वाएगी?


    बीजेपी करती रही है प्रयोग
    बीजेपी दिल्ली यूनिट के नेताओं का कहना है कि इसका फैसला तो शीर्ष नेतृत्व को करना है लेकिन बहुत सक्रियता से ईरानी जिले स्तर की बैठकों में शामिल हो रही हैं. आपको ये भी बता दें कि भाजपा 1998 में सुषमा स्वराज, 2015 में किरण बेदी का प्रयोग दिल्ली में कर चुकी है. ऐसे में 2024 में स्मृति ईरानी का प्रयोग बीजेपी कर सकती है. करीब 26 साल से दिल्ली के सत्ता से बाहर रहकर दिल्ली बीजेपी के लिए साल 2025 का चुनाव करो या मरो वाला है. बीते दो विधानसभा चुनाव में भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, आपको यह भी बता दें कि राजधानी दिल्ली में सात लोकसभा सीटों में करीब 6 टिकट बदलकर अलग-अलग इलाकों में पूर्व सांसदों को जिम्मेदारी दे दी गई है.

    नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर नवीन शाहदरा, करोल बाग, नई दिल्ली, चांदनी चौक, शाहदरा मयूर विहार और केशव पुरम जिले में स्मृति ईरानी के कार्यक्रम तय किए गए हैं.

    बीजेपी नेता भी लगाने लगे कयास
    बीजेपी सूत्रों का कहना है कि सभी जिलों के कार्यक्रमों में सांसदों को भी शामिल रहने के लिए कहा गया है. सदस्यता अभियान में आधी दिल्ली में उनके कार्यक्रम लगने के बाद भाजपा नेता भी उनकी चुनावी भूमिका के कयास लगाने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी का विस्तार करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के केशवपुरम ज़िले में पहुंचीं. उनके साथ सांसद प्रवीन खंडेलवाल और 500 से अधिक बूथ स्तर तक के भाजपा समर्थकों ने हिस्सा लिया.

    भाजपा समर्थकों को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा, ‘बूथ स्तर के कार्यकर्ता भाजपा के शक्ति-पुंज हैं. हर नए सदस्य के साथ हम और अधिक मजबूत होते हैं और लोगों की सेवा करने की हमारी क्षमता बढ़ती है.’ स्मृति ईरानी ने बहुत साल पहले चांदनी चौक से चुनाव भी लड़ा था.

    दिल्ली बीजेपी की नजर हरियाणा चुनाव में उसके प्रदर्शन पर भी है. यही वजह है कि दिल्ली बीजेपी में संगठन मंत्री रहे सिद्धार्थन को दिल्ली चुनावों में मौजूदा संगठन मंत्री पहन राणा के साथ लगाया जा रहा है. कुछ महीने पहले ही सिद्धार्थन को हिमाचल प्रदेश में संगठन की जिम्मेदारी दी गई.

    Share:

    भारत के दरवाजे बंद नहीं; चीन-भारत के संबंध पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

    Wed Sep 11 , 2024
    नई दिल्‍ली । गलवान घाटी संघर्ष(Deadly Galwan clash) के बाद बिगड़े भारत और चीन (India and China)के रिश्ते अभी तक पटरी पर नहीं आ पाए हैं। इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर(External Affairs Minister S Jaishankar) ने मंगलवार को कहा कि भारत के दरवाजे चीन से व्यापार के लिए बंद नहीं है, लेकिन यह तय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved