• img-fluid

    Oscars 2022: पत्नी पर मजाक सहन नहीं कर पाए विल स्मिथ, ऑस्कर स्टेज पर ही Chris Rock को जड़ा मुक्का

  • March 28, 2022

    डेस्क। सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े समारोह ऑस्कर का आयोजन का इंतजार हर कलाकार और कला की दुनिया से जुड़े इंसान को होता है। दुनियाभर के सितारे यहां शिरकत करते हैं, जहां यह शो अपनी शानो-शौकत के लिए जाना जाता है तो वहीं कई बार इस शो में भी विवाद देखने को मिल ही जाता है। इस बार भी ऑस्कर में एक बड़ा बवाल देखने को मिला, लेकिन इस बार ऑस्कर समारोह के स्टेज पर कुछ ऐसा हो गया, जिसके बारे में शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा। मशहूर एक्टर विल स्मिथ ने शो को होस्ट कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज में पर ही सबके सामने मुक्का जड़ दिया।

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो-
    इसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर माना जा रहा है कि क्रिस रॉक को विल स्मिथ ने अपनी पत्नी पिंकेट के बारे में मजाक करनी के वजह से मुक्का मारा है। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह सिर्फ मजाक था या विल स्मिथ को सच में गुस्से में आकर मुक्का जड़ा है।


    जब अचानक विल स्मिथ ने स्टेज पर जाकर जड़ दिया कॉमेडियन को मुक्का-
    वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिस रॉक शो को होस्ट कर रहे हैं और तभी विल स्मिथ अपनी जगह से उठते हैं और स्टेज पर जाकर सीधे क्रिस रॉक को मुक्का मार देते हैं। ऑस्कर के इतिहास में यह वाकया हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला है। इस घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और हर कोई इस दृश्य को देखकर हैरान है।

    क्रिस रॉक का पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाने से इंकार-
    जब विल स्मिथ अचानक स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को मुक्का मारते हैं तो सबको लगा कि सिर्फ एक मजाक है लेकिन विल स्मिथ के एक्सप्रेशन देखकर लग रहा है कि उन्हें बेहद गुस्सा आ रहा था। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर होस्ट होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक ने इस पूरे मामले में विल स्मिथ के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए मना कर दिया है।

    Share:

    नए वित्त वर्ष में महज 4 दिन शेष, यहां निवेश कर बचा सकते हैं टैक्स, ऐसे बनाए रणनीति

    Mon Mar 28 , 2022
    नई दिल्‍ली । वित्त वर्ष 2021-22 (financial year 2021-22) खत्म होने में महज चार दिन बचे हैं। इसके बाद नए वित्त वर्ष का आगाज हो जाएगा। अगर आपको पूरे साल के लिए टैक्स की प्लानिंग (tax planning) नहीं की है तो अब भी आपको पास 31 मार्च, 2022 तक का समय है। ऐसे में 2022-23 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved