इन्दौर। हाथीपाला पुल (Hathi Pala Bridge) का काम कई दिनों से नर्मदा लाइनों (Narmada line) के कराण रुका पड़ा है और अब आज या कल में वहां शटडाउन लेकर मेन ट्रंक लाइन को मंदिर परिक्षेत्र के हिस्से में शिफ्ट किया जाएगा। दो से चार दिनों में वहां यह काम पूरा करेन की तैयारी है, ताकि पुल का काम फिर शुरू हो सके।
नगर निगम जनकार्य विभाग ने वर्षों पुराने हाथीपाला पुल को तोडऩे का काम शुरू किया था और कई जगह नर्मदा की मेन ट्रंक लाइन बिछी होने के कारण वहां काम रोकना पड़ा। लगभग एक सप्ताह से काम रुका पड़ा है। वहां से गुजर रही लाइन से हाथीपाला और अन्य क्षत्रों की पानी की टंकियां भरती है। नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक कुछ हिस्सों में पानी का सप्लाय बंद कर शटडाउन लिया जाएगा और उसी दौरान लाइनें शिप्ट करने का काम शुरू होगा। वर्षों पुरानी लाइनों को हटाकर वहां समीप के मंदिर के हिस्सों में बिछाया जा रहा है। लाइनों के काम करीब 12 से 15 घंटे में पूरे होंगे, इसके लिए कई ठेकेदारों और मजदूरों की टीम वहां तैनात रहेगी। नर्मदा की लाइनें शिफ्ट करने के बाद पुल का काम तेजी से शुरू किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved