• img-fluid

    शटडाउन लेकर हाथीपाला की लाइनें शिफ्ट करेंगे

  • February 17, 2023

    इन्दौर। हाथीपाला पुल (Hathi Pala Bridge) का काम कई दिनों से नर्मदा लाइनों (Narmada line) के कराण रुका पड़ा है और अब आज या कल में वहां शटडाउन लेकर मेन ट्रंक लाइन को मंदिर परिक्षेत्र के हिस्से में शिफ्ट किया जाएगा। दो से चार दिनों में वहां यह काम पूरा करेन की तैयारी है, ताकि पुल का काम फिर शुरू हो सके।


    नगर निगम जनकार्य विभाग ने वर्षों पुराने हाथीपाला पुल को तोडऩे का काम शुरू किया था और कई जगह नर्मदा की मेन ट्रंक लाइन बिछी होने के कारण वहां काम रोकना पड़ा। लगभग एक सप्ताह से काम रुका पड़ा है। वहां से गुजर रही लाइन से हाथीपाला और अन्य क्षत्रों की पानी की टंकियां भरती है। नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक कुछ हिस्सों में पानी का सप्लाय बंद कर शटडाउन लिया जाएगा और उसी दौरान लाइनें शिप्ट करने का काम शुरू होगा। वर्षों पुरानी लाइनों को हटाकर वहां समीप के मंदिर के हिस्सों में बिछाया जा रहा है। लाइनों के काम करीब 12 से 15 घंटे  में पूरे होंगे, इसके लिए कई ठेकेदारों और मजदूरों की टीम वहां तैनात रहेगी। नर्मदा की लाइनें शिफ्ट करने के बाद पुल का काम तेजी से शुरू किया जाएगा।

    Share:

    भारत बनेगा आत्मनिर्भर! 470 फाइटर जेट बनाने का प्लान, डिफेंस में भारी इन्वेस्टमेंट

    Fri Feb 17 , 2023
    नई दिल्ली: भारत आत्मनिर्भर बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है. केंद्र सरकार की कोशिश है कि देश को रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर किया जाए, ताकि आने वाले समय में हमें किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े. इसी कड़ी में भारत ने 470 फाइटर जेट तैयार करने की योजना बनाई है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved