मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) फिलहाल अपनी फिल्म शैतान (Shaitaan) को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है. अजय की ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी शानदार कारोबार करती हुई नजर आ रही है. इस फिल्म की कहानी को आमिल कीयान खान (amil keyan khan) ने लिखा है. इससे पहले रनवे 34, दृश्यम 2 और भोला जैसी फिल्मों की कहानी भी लिख चुके हैं. लेकिन शैतान के लिए वह फिलहाल काफी तारीफें बटोर रहे हैं.
शैतान जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिल ने अजय के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. साथ ही उन्होंने बताया कि एक हॉरर फिल्म में 3 खानों के साथ काम करना कैसा हो सकता है. दरअसल आमिल कीयान खान से सवाल किया गया कि क्या वह शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान (Shahrukh Khan, Salman Khan and Aamir Khan) के साथ किसी हॉरर-थ्रिलर या सुपरनैचुरल-थ्रिलर में काम करना चाहेंगे. सवाल का जवाब देते हुए राइटर ने कहा कि वह बेशक तीनों के साथ काम करना चाहेंगे.
“एक रोमांस में है और दूसरा एक्शन में माहिर है. साथ ही, मुझे यकीन नहीं है कि उनके दर्शक उन्हें डरावनी फिल्म में देखने के लिए तैयार हैं या नहीं. एक डरावनी फिल्म करने के लिए, किसी को वास्तव में इस कैटेगरी में इंट्रस्ट होना चाहिए. उदाहरण के लिए, अजय देवगन सर हॉरर फिल्मों के बहुत बड़े शौकीन हैं.”
बता दें, अजय देवगन के पास पाइपलाइन में कई सारी फिल्में मौजूद हैं. एक्टर एक के बाद एक फिल्मों पर काम किए जा रहे हैं. अजय देवगन की सिंघम अगेन पर भी दर्शक नजरें टिकाए हुए हैं. सिंघम अगेन में कई बड़े-बड़े सितारों के कैमियो भी देखने को मिलने वाले हैं. रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, श्वेता तिवारी का कैमियो देखने को मिलेगा. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved