इंदौर: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) होने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय नेताओं (central leaders) का मध्य प्रदेश में जमावड़ा लगने लगा है. अब दूसरी पीढ़ी के नेताओं की फौज चुनावी मैदान में खड़ी है. खासकर कई बीजेपी नेताओं के बेटे-बेटी इस रेस में सबसे आगे हैं. वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Mahaaryaman Scindia) से जब इस बारे में पत्रकार ने सवाल किया कि क्या आप किसी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, तो उन्होंने इस सवाल को हंसकर टाल दिया. महाआर्यमन, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सालाना बैठक में हिस्सा लेने इंदौर पहुंचे थे. अप्रैल 2022 में महाआर्यमन को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया था.
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए महाआर्यमन ने बेबाकी से उनके सवालों के जवाब दिए. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि वो कब चुनाव लड़ने वाले हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मुझे तो अपने भविष्य के बारे में खुद ही नहीं पता है. उन्होंने कहा कि मुझे लोगों के बीच में जाना पसंद है, लोगों से बात करना और उनके बीच काम करना पसंद है. लेकिन राजनीति के सवाल पर महाआर्यमन बचते दिखे. उन्होंने आगे कहा कि अभी मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर फोकस कर रहा है.
बता दें कि महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके संसदीय क्षेत्र में एक्टिव रहते हैं. महाआर्यमन सिंधिया, गुना-शिवपुरी संसदीय सीट पर अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार कर चुके हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात के दौरान उनके साथ महाआर्यमन सिंधिया भी साथ में मौजूद थे. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राजनीति में आने से पहले एमपीसीए में लंबे समय तक एक्टिव रहे थे. बाद में उन्होंने क्रिकेट से राजनीति में एंट्री की थी. महाआर्यमन सिंधिया को 2022 में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved