बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की ईद के मौके पर आने वाली फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ रिलीज की जाएगी। वहीं, जॉन अब्राहम की फ़िल्म ‘सत्यमेव जयते-2’ भी ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब सत्यमेव जयते-2 की टीम ने रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। ऐसे में समझा जा रहा है कि सलमान (Salman Khan) से डरकर जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म की डेट आगे बढ़ा दी है। कुल मिलाकर ऐसे लग रहा है कि साल 2021 बॉलीवुड का एक अलग ही इतिहास लिखने जा रहा है।
बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2020 कई मायनों में बुरा रहा। मगर साल 2021 उतना ही धमाकेदार होने जा रहा है जो 2020 में बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हुईं वो तो इस साल रिलीज हो ही रही हैं साथ ही लॉकडाउन के बाद जो फिल्में बन कर तैयार हुईं उन्हें भी तो इसी साल रिलीज किया जाना है और इसी वजह से साल 2021, बॉलीवुड का एक अलग ही इतिहास लिखने जा रहा है। हर साल आप फिल्मों के क्लैश के बारे में सुनते होंगे मगर साल 2021 में तो 5 बड़े क्लैश होने जा रहे हैं, किन-किन फिल्मों का क्लैश होगा इसकी जानकारी भी साझा कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर देते हुए बताया है कि साल 2021 में बड़े त्योहारों के मौके पर बड़ी फिल्में आपस में टकराने जा रही हैं। मगर तरण आदर्श ने ये भी लिख दिया है कि ये 5 क्लैश कन्फर्म हो गए हैं मगर ये तो अभी बस एक शुरुआत है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल 2021 में बड़ी फिल्मों का आमना सामना होने जा रहा है। एक नजर डालते हैं साल 2021 के पांच बड़े क्लैशेज पर।
इन पांच क्लैश से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल फिल्मों को लेकर अलग ही बज है। दशहरा के दिन होने जा रही फिल्में RRR और मैदान के क्लैश को लेकर पहले ही बोनी कपूर नाखुशी जाहिर कर चुके हैं।
दूसरी तरफ फिल्म निर्माता भूषण कुमार के मुताबिक, सत्मयमेव जयते-2 भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म है। वे कहते हैं कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी प्यार मिला था। जिसके बाद जॉन लोगों के फेवरेट एक्शन हीरो भी बन गए थे। इसके बाद निखिल आडवाणी और उन्होंने फैसला किया था कि इस फिल्म को और कमर्शियल बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सत्यमेव जयते-2 में जॉन अब्राहम और मिलाप जवेरी काफी अहम रोल में नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved