नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर राजनीतिक दल प्रत्याशी उतार रहे हैं. एक-एक करके सीटों के उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपनी प्रतिष्ठित सीट अमेठी (prestigious seat amethi) को लेकर किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इसी बीच गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने अमेठी को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि, मेरे लिए यह मांग आ रही है कि मैं अमेठी को या देश के किसी भी कोने को Represent करूं.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ‘’अगर मैं सांसद बनने का फैसला करता हूं तो अमेठी के लोग मुझसे अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद करते हैं. वर्षों तक गांधी परिवार ने रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में कड़ी मेहनत की. अमेठी के लोग वास्तव में वर्तमान से परेशान हैं संसद सदस्य, उन्हें लगता है कि उन्होंने उन्हें चुनकर गलती की है.” अमेठी के लोगों को यह एहसास हो गया है कि उन्होंने स्मृति जी को जिताकर गलती की है. वे चाहते कि अब यहां से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़े. वे मेरी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं.’
जिसे भी कांग्रेस पार्टी चुनेगी, लेकिन उसे बीजेपी को टक्कर दे सकते हैं और जो सांसद बने, मुझे लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी उसे चुनेगी. चाहे गांधी परिवार से हो या कोई और कांग्रेस का आदमी या महिला हो, जो स्मृति ईरानी नहीं कर पाई, वह उसे करे और प्रगति लेकर आए और मेहनत करे. प्रियंका की क्या सोच है या बाकी लोगों की क्या सोच हैं उस बारे में अपनी कोई विशेष टिप्पणी नही दे सकता हूं वो उनकी सोच हैं.
उन्होंने कहा कि हर ओर से मांग आ रही है कि वह (रॉबर्ट वाड्रा), अमेठी को represent करे या देश के किसी और कोने को represent करे क्योंकि मांग और पुकार गांधी परिवार और मेरे लिए हर जगह से आ रही है. ऐसा कोई decision लिया है , जो भी आदमी या महिला वहां रहेगी कांग्रेस पार्टी जरुर मदद करेगी की अमेठी की जो मुश्किले हैं उसमें सुधार हो
रॉबर्ट वाड्रा ने खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि, अगर मैं राजनीति में आता हूं और कदम रखता हूं, या किसी भी क्षेत्र को represent करता हूं तो वहां प्रगति और गांधी परिवार की legacy बढे़गी और उसी क्षेत्र में मन लगाकर काम होगा. मैं हमेशा चाहता हूं कि प्रियंका सासंद बने parliament में आए फिर मैं भी आ सकता हूं (राजनीति में), पर मुझे लग रहा है कि मैं अपने मेहनत से बनूं और सोनिया जी के blessing से और कांग्रेस पार्टी के blessing से हमेशा सांसदों-नेताओं से मिलना होता है वहां से उनकी पार्टी ज्वाइन करने के भी ऑफिर आते हैं. अलग अलग पार्टियों से भी पुकार आ रही है कि आप आ जाइए क्योंकि मेरी दोस्ती above पार्टी लाइन कई लोगों से हैं जो देखते हैं और मेरी मेहनत को समझते हैं. सही समय आने पर मैं जरूर भाग लूंगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved