img-fluid

क्या ऋषभ पंत खेलेंगे टी20 विश्व कप? जान लीजिए कब होगा भारतीय टीम का चयन

April 10, 2024

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है. भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सभी खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. चयनकर्ताओं की नजर हर एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर होगी जिनके नाम पर टी20 विश्व कप टीम के लिए चयन में चर्चा होनी है. सबसे बड़ा सवाल टीम के विकेटकीपर को लेकर है. भीषण कार एक्सीडेंट के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं.

आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में किया जाना है. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए विकेटकीपर की रेस में कार एक्सीडेंट के बाद गंभीर रूप से चोटिल हुए ऋषभ पंत की दावेदारी बेहद मजबूत है. 30 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश दौरे से लौटे इस खिलाड़ी को एक हादसे का शिकार होना पड़ा था. बेहद गंभीर चोट लगने की वजह से वह अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. घुटने की सर्जरी कराई और फिर फिटनेस हासिल करके आज वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं.


टॉप फॉर्म में ऋषभ पंत
इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने उतरे ऋषभ पंत भीषण कार एक्सीडेंट के बाद खेल रहे हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता. फिटनेस पर कसकर मेहनत करने वाली इस स्टार ने अब तक दिल्ली के लिए बेहद शानदार विकेटकीपिंग की है. उनके खाते में दो तेज तर्रार फिफ्टी दर्ज है. इसमें से कोलकाता के खिलाफ एक ओवर में लगाए 28 रन की बल्लेबाजी ने सबको पुराने पंत की याद दिला दी. विश्व कप टीम चयन के लिए उनकी दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है. केएल राहुल और ईशान किशन के साथ विकेट कीपर की लिस्ट में ध्रुव जुरेल भी शामिल हैं.

कब होगा टीम का चयन
1 जून से 29 जून के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है. 15 मई आईसीसी ने सभी टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के लिए टीम का नाम भेजने की आखिरी तारीख तय की है. टीम इंडिया के चयन के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली कमेटी इस महीने के अंत या फिर अगले महीने के पहले हफ्ते में टीम चयन के लिए बैठक करेगी.

Share:

बिगड़े मौसम ने 3 की जान ली, फसलें नष्ट

Wed Apr 10 , 2024
बुधवार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बदलते मौसम का मिजाज कहर बनकर टूट पड़ा है। बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के ट्रिपल अटैक से जहां 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं हजारों हेक्टेयर में खड़ी फसलें (Crop) बर्बाद हो गईं । बैतूल में लगभग 40 मिनट तक भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे घर व सडक़ें बर्फ से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved