इंदौर। मालव कन्या स्कूल (Malav Girls School) और ओल्ड जीडीसी (Old GDC) के बाहर फुटपाथ और सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी (vegetable market) के कारण जाम की नौबत आती है। निगम कमिश्नर (corporation commissioner) ने उक्त मंडी को संवाद नगर के समीप हॉकर्स झोन (Nearby Hawkers Zone) में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आज-कल में मुनादी भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा झोनल अधिकारी को कलेक्टोरेट की पुरानी पार्किंग (old parking) की खाली पड़ी जमीन की भी पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं।
पिछले कई महीनों से कलेक्टोरेट चौराहे (Collectorate Crossroads) से लेकर मालव कन्या और जीडीसी से लेकर लालबाग के गेट तक (to Lalbagh Gate) लगने वाली दुकानों के कारण सडक़ दस से बारह फीट चौड़ी ही रह जाती है और खासकर शाम को स्थिति खराब हो जाती है। वहां कई बार लगने वाली सब्जी मंडी के कारण दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और कॉलेज से लेकर स्कूल के शिक्षक और रहवासी भी परेशान होकर कई बार निगम में शिकायत कर चुके हैं। कल शाम को निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Corporation Commissioner Pratibha Pal) ने अफसरों के साथ कलेक्टोरेट चौराहे से लालबाग तक निरीक्षण किया और सडक़ पर लग रही सब्जी दुकानों को संवाद नगर के हॉकर्स झोन में शिफ्ट करने को कहा। इसके लिए वहां एक-दो दिन में निगम की जीपों से मुनादी कर सभी दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया जाएगा। कलेक्टोरेट के पुराने पार्किंग स्थल की खाली पड़ी जमीन के मामले में भी उन्होंने झोनल अधिकारी से कहा कि यहां का रिकॉर्ड निकलवाया जाए कि जमीन की स्थिति क्या है और वह किसके अधीन है। वर्तमान में वहां भंगार वाहन पड़े हैं और जमीन का कोई उपयोग नहीं हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved