इन्दौर। कल सीवरेज कार्यों के दौरे के दौरान कान्ह के किनारों पर बने मकानों के मामले में कमिश्नर ने अफसरों से पड़ताल की और कहा कि रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए मकानों को हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाए। 1200 से ज्यादा मकान नदी किनारे उसके आसपास के क्षेत्रों में बने हैं। वहां रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई मल्टियों में फ्लैट दिए जाएंगे। उनकी शिफ्टिंग की कार्रवाई भी आने वाले दिनों में शुरू की जाएगी।
कुछ वर्ष पहले प्रशासनिक अधिकारियों और निगम अधिकारियों की टीम ने हरसिद्धि, मच्छी बाजार, छत्रीबाग, गणगौर घाट, चंद्रभागा, जयरामपुर से लेकर बाराभाई और कबूतरखाना क्षेत्र के हिस्सों में दौरा कर नदी किनारे बने मकानों का सर्वे किया था। सर्वे के बाद वहां निशान लगाने की कार्रवाई भी पहले ही कर ली गई थी। कल नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल अफसरों के साथ कई स्थानों पर सीवरेज कार्यों का दौरा करने पहुंचीं तो नदी किनारे तक बने मकानों के बारे में अफसरों से जानकारी ली। कई मकान नदी के छोर तक बन गए हैं। अफसरों ने बताया कि पूर्व में नदी किनारे के हिस्सों का सर्वे किया जा चुका है। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद कहा कि ऐसे 1200 मकानों को हटाने की कार्रवाई के पहले वहां रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे फ्लैटों में शिफ्ट किया जाए। मौके पर उन्होंने कई अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना में खाली फ्लैटों की जानकारी भी ली। निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर के कई स्थानों पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम शुरू हो चुका है और शिवाजी मार्केट क्षेत्र में यह काम पूरा करने के बाद पूरे क्षेत्र को संवारा गया है। इसी प्रकार कान्ह नदी के इलाके भी शिवाजी मार्केट पैटर्न पर संवारने के निर्देश मिले हैं और निगम की टीमें आने वाले दिनों में वहां शिफ्टिंग की कार्रवाई शुरू कराएंगी।
नदी के किनारे तक मकान बन गए…अफसर कहां थे?
अधिकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा मकान नदी किनारे मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में बने हैं। इनमें मच्छी बाजार, तोड़ा, साउथ तोड़ा, छत्रीबाग, गणगौर घाट से लेकर आसपास के कई हिस्से हैं, जहां पर मकानों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कल दौरे के दौरान जब नदी किनारे तक बने मकान कमिश्नर ने देखे तो अफसरों से कहा कि यहां तक मकान बन गए हैं, निगम ने उस समय कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कई स्थानों पर नाले किनारे भी बने मकानों को उन्होंने सर्वे कर हटाने के निर्देश दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved