img-fluid

राहुल गांधी रायबरेली सीट छोड़ेंगे या वायनाड? कांग्रेस में निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी!

June 06, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में शतक से 1 सीट चूकी कांग्रेस (Congress) अब एक और बड़ी जिम्मेदारी के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ देख रही है। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं कि पार्टी के नेता राहुल (Rahul Gandhi) को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in Lok Sabha) के तौर पर देखना चाहते हैं। हालांकि, इसे लेकर किसी भी नेता की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। साथ ही राहुल ने भी आगे की भूमिका को लेकर साफतौर पर कुछ नहीं कहा है। बहरहाल, एक और फैसला राहुल को लेना है कि वह रायबरेली सीट छोड़ेंगे या वायनाड?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की पहली सरकार यानी साल 2014 में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने संभाली थी। इसके बाद उन्होंने राज्यसभा का रुख किया और वहां विपक्ष के नेता बने। जबकि, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी बने। खास बात है कि चौधरी भी तृणमूल कांग्रेस के हाथों चुनाव हार चुके हैं।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब नेता राहुल को लोकसभा में कांग्रेस का चेहरा बनाना चाहते हैं, लेकिन वह पद संभालने से इनकार करते रहे हैं। खास बात है कि नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी NDA सरकार के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विपक्ष मोर्चे का प्रमुख चेहरा बनकर उभरे हैं। ऐसे में और चर्चाएं ये भी हैं कि वह अब इस भूमिका को लोकसभा में भी निभा सकते हैं।

कांग्रेस के एक बड़े पदाधिकारी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वह नेता प्रतिपक्ष बनें, लेकिन अब तक इसपर कोई चर्चा नहीं है। हालांकि, पार्टी के नेता ऐसा ही चाह रहे हैं।’

रायबरेली या वायनाड?
2019 की तरह ही 2024 लोकसभा चुनाव भी राहुल ने देश की दो सीटों से लड़ा था। इनमें उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट शामिल है। हालांकि, 2019 से विपरीत उन्होंने एक के बजाए दोनों ही सीटों पर लंबे अंतर से जीत हासिल की है। फिलहाल, राहुल को यह भी तय करना है कि वह रायबरेली में रहेंगे या वायनाड का रुख करेंगे।

Share:

Weather : कहीं बारिश तो कहीं तेज गर्मी का दौर जारी, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

Thu Jun 6 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में कहीं पर बारिश (Rain) तो कहीं तेज गर्मी (hot summer) का दौर जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जनता इस सप्ताह भी ऐसे ही मौसम (Weather) का सामना कर सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने बताया है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved