इंदौर। हिन्द स्वराज संगठन से जुड़े हिन्दूवादी उन मंदिरों को लाउउस्पीकर भेंट कर रहे हैं, जहां आसपास धर्म विशेष के स्थानों से ज्यादा आवाजें आती हैं। इससे टकराव होने की संभावना नजर आ रही हैं, क्योंकि ये स्पीकर उन स्थानों पर लगाए जाएंगे, जहां धर्म विशेष के धर्मस्थल हैं।
मुंबई और अन्य स्थानों पर जिस तरह से तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ पढऩे की घोषणा हिन्दूवादी संगठन कर रहे हैं, उसी तरह अब शहर में भी एक संगठन धर्म विशेष के स्थानों के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा कर चुका है। इसके तहत शहर के उन मंदिरों को लाउडस्पीकर भेंट किए जा रहे हैं, जो धर्म विशेष के सामने हंै। कल इसकी शुरुआत मालवा मिल के पुराने गेट के पास बने भेरू बाबा के मंदिर से की जा रही है। यहां मंदिर समिति को लाउडस्पीकर भेंट किए जाएंगे। संगठन से जुड़े योगेश ठाकुर ने बताया कि ऐसे करीब 20 से 25 मंदिर चिन्हित किए गए हैं।
सभी जगह दिन में चार बार हनुमान चालीसा का पाठ होगा। हिन्दूवादियों का कहना है कि अगर प्रशासन इनके लाउडस्पीकर नहीं निकाल सकता है तो हम भी उसी तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसमें क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। कल शाम 4 बजे हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया है। अमित पांडे, लक्की रघुवंशी, मिंटू वाजपेयी ने बताया कि अलग-अलग मंदिरों में लाउडस्पीकर भेंट करने के साथ ही वहां की मंदिर समिति और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता प्रतिदिन दिन में चार बार इस पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
लाउडस्पीकर को लेकर चल रहा विवाद अब इंदौर में भी शुरू होने की संभावना नजर आ रही है। मुंबई और अन्य राज्यों की तरह यहां भी हिन्दू संगठन मस्जिदों से तेज आवाज में होने वाली अजान के खिलाफ आंदोलन करने को एकजुट हो रहे हैं और आने वाले समय में इसको लेकर इनके आमने-सामने होने की संभावना है। फिलहाल कल के आयोजन को लेकर पुलिस संवेदनशील हैं, क्योंकि जिस मंदिर में कार्यक्रम होना है, उसके सामने ही काजी की चाल की मस्जिद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved