img-fluid

क्या महाराष्ट्र से होगा PM मोदी का उत्तराधिकारी? संजय राउत ने कर दिया चौंकाने वाला दावा

  • March 31, 2025

    मुंबई: शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है. उनके मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी का फैसला करेगा और वह व्यक्ति महाराष्ट्र से होगा. राउत ने इस बात का खुलासा सोमवार को किया और इस मुद्दे पर कुछ अहम बातें कही.

    संजय राउत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी का चयन आरएसएस द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मोदी का हालिया RSS मुख्यालय का दौरा इस बात का संकेत है कि संघ इस मुद्दे पर कुछ खास विचार कर रहा है. राउत के अनुसार, ‘आरएसएस में जो भी चर्चाएं होती हैं, वह आमतौर पर बंद कमरे में होती हैं, लेकिन इस बार कुछ संकेत मिल रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि ये संकेत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि मोदी के बाद जो नेता प्रधानमंत्री बनेंगे, वह महाराष्ट्र से हो सकते हैं.


    संजय राउत ने उस खास दिन का भी जिक्र किया जब प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर में आरएसएस मुख्यालय गए थे. यह भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया पहला ऐसा दौरा था. वहां उन्होंने आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और संगठन की सराहना की. मोदी ने कहा कि आरएसएस का विचार और सिद्धांत अब एक विशाल और मजबूत संस्थान बन चुका है, जिसे पूरे देश में सराहा जाता है.

    हालांकि, संजय राउत के इस बयान का विरोध करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ तौर पर कहा कि देश 2029 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेगा. फडणवीस ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होने वाला है और 2029 तक वह देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

    Share:

    बार परीक्षा के हजारों परिणाम रोके गए

    Mon Mar 31 , 2025
    इंदौर। अखिल भारतीय बार परीक्षा-19 में शामिल हुए हजारों परीक्षार्थीयों के परीक्षा परिणाम रोक लिए गए है। उनके परीक्षा परिणाम में विथ-हेल्ड लिखा दिखाई दे रहा है। अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिनके परीक्षा-परिणाम रोक लिए गए हैं या जिनके परीक्षा-परिणाम में पास के साथ कोष्ठक में अण्डरटेकिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved