नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नॉर्थ 24 परगना जिले में आने वाला संदेशखाली गांव (Sandeshkhali village) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां तृणमूल कांग्रेस (TMC) के स्थानीय नेता शाहजहां शेख पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। इस आरोप के बाद से जहां शाहजहां फरार है तो वहीं इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है। सोमवार को महिला आयोग की टीम ने संदेशखाली का दौरा कर ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा। अब कहा जा रहा है कि पीएम मोदी भी जल्द ही संदेशखाली का दौरा कर सकते हैं। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ये दावा किया है।
विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उत्तर 24 परगना जिले का दौरा कर संदेशखाली की महिलाओं से मुलाकात कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी के दौरे की तैयारी की जा रही हैं। अधिकारी ने हालांकि पीएम मोदी के दौरे की तारीख नहीं बताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उनकी यात्रा की तारीखों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
आपको बता दें कि सुवेंदु अधिकारी को कलकत्ता उच्च न्यायालय से संदेशखाली जाने की अनुमति मिल गई है। वह मंगलवार को संदेशखाली का दौरा करेंगे। सुवेंदु के साथ चार से पांच विधायक रहेंगे। सुवेंदु को गांव में जाने से रोकने के बाद वे कोर्ट चले गए थे। संदेशखाली मामले को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। वहीं टीएमसी ने सभी आरोपों का खंडन किया है। उसका कहना है कि ये सब लोकसभा चुनाव से पहले अशांति फैलाने के लिए किया जा रहा है।
भाजपा नेताओं का दावा है कि TMC नेता महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर रहे थे। उनके घरों को भी लूटा जा रहा था। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर इसकी साजिश रचने का आरोप लगाया है। पूरा मामला तब शुरू हुआ जब ईडी की टीम गांव में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर पर छापेमारी करने गई थी। ईडी की टीम पर हमला किया गया। जब शाहजहां फरार हुआ तो गांव की कई महिलाएं सामने आईं और उन्होंने शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप लगाए। महिलाओं की शिकायत के बाद दो टीएमसी नेताओं शिबाप्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल शेख शाहजहां 45 दिनों से फरार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved