• img-fluid

    15 साल बाद रिन्यू हो सकेंगी पेट्रोल गाड़ियां? मामले पर हाई कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

  • April 03, 2022

    नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली-NCR में 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल कार के पंजीकरण (Registration) के नवीनीकरण (Renewal) की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा पारित आदेशों के मद्देनजर अदालत ने ऐसे वाहन के रजिस्ट्रेशन के रिन्युवल की इजाजत देने से इनकार किया है.

    जारी हो सकेगी NOC?
    न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार की नीति के मुताबिक, याचिकाकर्ता द्वारा वाहन के ऐसे स्थानों में हस्तांतरण (Transfer) के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) प्राप्त किया जा सकता है, जिन्हें लेकर NGT और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत अनुमति प्रदान की गई है.


    15 साल के बाद दोबारा नहीं होगा रजिस्ट्रेशन
    अदालत ने कहा, ‘NGT और सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेशों के मद्देनजर याचिकाकर्ता दिल्ली-एनसीआर में चलने के उद्देश्य से 15 साल पूरे होने के बाद पेट्रोल वाहन के पंजीकरण के नवीनीकरण की मांग नहीं कर सकता है.’

    कोर्ट ने खारिज की याचिका
    अदालत ने याचिकाकर्ता द्वारा मांगी गई राहत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी. अदालत का आदेश एक व्यक्ति की ओर से दायर उस याचिका पर आया, जिसमें दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों के पंजीकरण के नवीनीकरण के संबंध में जारी एक सार्वजनिक नोटिस को मनमाना करार देने का अनुरोध किया गया था.

    Share:

    रहेंगे या जाएंगे इमरान ! पाक में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज, पंजाब प्रांत के गवर्नर को हटाया

    Sun Apr 3 , 2022
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) की नेशनल असेंबली (National Assembly) में रविवार सुबह 11.30 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान हंगामे के बाद वोटिंग भी आज ही हो सकती है। वहीं इमरान खान (Imran Khan) ने देशभर में प्रदर्शन का आह्वान किया है। पाकिस्तान सरकार ने पंजाब के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved