• img-fluid

    ब्रिटिश कंपनियों द्वारा इस्राइल को बेचे जा रहे हथियारों को नहीं रोकेंगेः विदेश मंत्री

  • April 10, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। इस्राइल और हमास (Israel and Hamas War) के बीच पिछले छह महीने से युद्ध जारी है। अमेरिका और ब्रिटेन (America and Britain) सहित तमाम देश युद्ध विराम (ceasefire) की मांग कर रहे हैं। इस बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री (British Foreign Minister) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम ब्रिटिश कंपनियों (British companies) द्वारा इस्राइल को बेचे जा रहे हथियारों को नहीं रोकेंगे। गौरतलब है कि सात अक्तूबर की सुबह हमास द्वारा करीब 5000 रॉकेट इस्राइली शहरों पर दागे गए थे. जिसके बाद से दोनों पक्षों में युद्ध जारी है। इस्राइल ने इस हमले को आंतकी हमला करार दिया है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कमस खाई है कि वह जब तक हमास को पूर्ण रूप से खत्म नहीं कर देते, तब तक वे युद्ध विराम नहीं करेंगे।


    गाजा को लेकर जताई चिंता
    अमेरिका के वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि काफी चर्चाओं के बाद हमने फैसला किया है कि हम अपने निर्यात लाइसेंस पॉलिसी को फिलहाल नहीं बदल रहे हैं। हम लगातार मामले की समीक्षा करते रहेंगे। हालांकि, कैमरन में कहा कि ब्रिटेन गाजा में मानवीय पहुंच के मुद्दे पर गंभीर है। बता दें, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर काफी दबाव डाला जा रहा था कि वे अपने फैसले को वापस लें, जिससे इस्राइल को हथियारों की आपूर्ति की जा रही है। ब्रिटेन ने 2022 में इस्राइल को 42 मिलियन पाउंड हथियारों की आपूर्ति की थी।

    राफा को लेकर अमेरिका-इस्राइल में जारी बातचीत
    इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हाल ही में कहा कि हमास पर जीत के लिए राफा में प्रवेश करने की आवश्यकता है। इस पर अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि इस्राइल के साथ राफा को लेकर चर्चा हो रही है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह भी बातचीत जारी रहेगी। मुझे नहीं लगता कि इन चर्चाओं से पहले कोई कार्रवाई की जाएगी। ब्लिंकन ने आगे कहा कि अमेरिका गाजा में इस्राइल और हमास के बीच युद्ध विराम के समझौते पर कतर और मिस्र के साथ मिलकर काम कर रहा है। सोमवार को 400 ट्रकों को गाजा में जाने की मंजूरी दी गई, जो 7 अक्टूबर के बाद से सबसे अधिक है।

    Share:

    भारतीय मूल के साइमन सैरिस बने Ireland के सबसे युवा प्रधानमंत्री

    Wed Apr 10 , 2024
    डबलिन (Dublin)। आयरलैंड (Ireland) की तस्वीर अब बदल सकती है, क्योंकि यहां लियो वराडकर (Leo Varadkar.) के इस्तीफे के बाद देश की कमान युवा हाथों (Country command, young hands.) में सौंपी जा रही है। सत्तारूढ़ फाइन गेल पार्टी (Ruling Fine Gael Party) ने भारतीय मूल के साइमन हैरिस (Indian origin, Simon Harris) को प्रधानमंत्री (Prime […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved