डेस्क। विशाखापट्टनम में एक अजीब चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चार स्कूल के छात्र ‘लकी भास्कर’ फिल्म से प्रेरित होकर लापता हो गए हैं। इस फिल्म में एक आम आदमी की गरीबी से सफलता की ओर बढ़ने की कहानी को शानदार तरीके से दर्शाया गया है। बच्चों के मन में यह फिल्म बहुत प्रभाव छोड़ गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार ये चार लड़के, जिनकी पहचान चारण तेजा, रघु, कार्तिक और किरण कुमार के रूप में हुई है, महारानीपेट के एक हॉस्टल में रहते थे। ये सभी 9वीं कक्षा के छात्र हैं और फिल्म के किरदार भास्कर के जैसे समृद्धि और सफलता पाने की इच्छा से प्रेरित होकर हॉस्टल से भाग गए।
फिल्म से प्रेरित होकर गायब हुए बच्चों को एक वायरल सीसीटीवी वीडियो में हॉस्टल के गेट पर चढ़ते हुए देखा गया। वीडियो में लड़के गेट के ऊपर अपने बैग पास करते हुए गेट चढ़ते हैं और फिर भाग जाते हैं। वीडियो के टाइमस्टैम्प के अनुसार यह घटना सुबह करीब 6:20 बजे की है।
बच्चों ने हॉस्टल छोड़ने से पहले अपने दोस्तों को बताया कि वे तब तक वापस नहीं लौटेंगे जब तक वे फिल्म में दिखाई गई तरह-तरह की कारें खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं कमा लेंगे। उन्होंने अपने भागने का एक प्लान बनाया था और तब से उनका कोई पता नहीं चला है। उनके लापता होने के बाद उनके माता-पिता ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इन लड़कों की तलाश कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved