img-fluid

पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे और पार्टी बचाने की अंतिम लड़ाई लड़ेंगे : उपेंद्र कुशवाहा

January 27, 2023


पटना । बिहार में (In Bihar) सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (Ruling JDU) के संसदीय बोर्ड के प्रमुख (Head of Parliamentary Board) उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि वे पार्टी छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगे (They will Not Go Anywhere Leaving the Party) और पार्टी बचाने की (To Save the Party) अंतिम लड़ाई लड़ेंगे (Will Fight the Last Battle) । शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार पलटवार करते हुए कुशवाहा ने कहा कि पार्टी जब जब कमजोर हुई है, उनकी खोज हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर खास सलाहकारों से घिरे होने का आरोप लगाया ।


पटना में एक प्रेस वार्ता में नीतीश कुमार के कही गई एक एक बात का जवाब देते हुए कुशवाहा ने कहा कि मीडिया के जरिए मुझसे बातचीत की शुरूआत नीतीश कुमार ने की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले दो साल में मुझे खुद से फोन नहीं किया, मैंने ही जब जरूरत हुई नीतीश कुमार से फोन कर बात की। उन्होंने नीतीश कुमार के ‘आए और गए’ बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी के अध्यक्ष से लेकर अधिकांश लोग आए और गए वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनने के बाद भी कई लोग सत्तासुख के लिए आए हैं।

 

नीतीश कुमार के साथ सत्ता में बैठे ज्यादातर लोग आए गए वाले हैं। ज्यादातर नेता समता पार्टी के दौर से उनके साथ आते जाते रहे, मैं ‘आए गए’ वालों में से नहीं हूं। कुशवाहा ने साफ लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री अभी भी बुलाएंगे तो बात करने जाऊंगा। उन्होंने दावे के साथ यह भी कहा कि वे पार्टी में बुलाने पर ही आए हैं। जब जब पार्टी कमजोर हुई है तब उनकी खोज हुई है।

कुशवाहा ने पार्टी छोड़ने के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि बिहार को इस दौर के खौफनाक मंजर से निकालना है, इसके लिए करोड़ों लोगों के संघर्ष से पार्टी बनी  है। उन्होंने कहा कि पार्टी बचाने के लिए अंतिम दम तक लड़ाई लडूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए यह भी कहा कि वे अपने विवेक से काम करें, नहीं तो जो पार्टी को हो रहे नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो जाएगा।

Share:

दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर अकेले भारत में 127 करोड़ सहित 235 करोड़ का कारोबार किया फिल्म पठान ने

Fri Jan 27 , 2023
मुंबई । शाहरुख खान की फिल्म (Shahrukh Khan Movie) पठान (Pathaan) ने दो दिन में (In Two Days) बॉक्स ऑफिस पर (At the Box Office) अकेले भारत में 127 करोड़ सहित (Including 127 Crores in India Alone) 235 करोड़ का कारोबार किया (Did A Business of 235 Crores) । पठान की गूंज न सिर्फ भारत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved