नई दिल्ली: आज के इस दौर में फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी (OTT) का चलन भी काफी बढ़ गया है. नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), जी5 (Zee5) और वूट (Voot) जैसे कई सारे प्लेटफॉर्म्स हैं जो हिन्दी, अंग्रेजी और कई दूसरी भाषाओं में फिल्में और शोज दिखाते हैं. इनमें से कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन्स पर भारी छूट दी जा रही है. आइए इनके बारे में जानते हैं..
Voot Select Premium के सब्सक्रिप्शन पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट
सबसे पहले बात करते हैं वूट सिलेक्ट प्रीमियम (Voot Select Premium) की, जिसके सब्सक्रिप्शन को आप फिलहाल भारी छूट में ले सकते हैं. वूट प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन अगर आप एक महीने के लिए लेते हैं तो आपको सिर्फ 99 रुपये देने होंगे. वहीं, अगर आप एक साल के लिए वूट सिलेक्ट प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको 499 रुपये देने होंगे. फिलहाल, कुछ दिनों के लियए एक साल वाला प्लान आपको 299 रुपये में दिया जा रहा है. आप चाहें तो पहले 14 दिनों के लिए फ्री में ट्राइ कर सकते हैं.
Voot पर देखें ये शोज और फिल्में
अगर आप वूट (Voot) का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको कई सारे कमाल के शोज देखने का मौका मिलेगा. कलर्स (Colors) के टीवी सीरीअल, Big Boss और Shark Tank और America’s Got Talent जैसे अंतर्राष्ट्रीय शोज के साथ आप वूट पर आने वाले ऑरिजिनल शोज भी देख सकेंगे. वूट पर आपको 45 लाइव टीवी चैनल भी मिलेंगे और आप ये सब बिना किसी ऐड्स के देख सकेंगे.
Zee5 के सब्सक्रिप्शन फी पर भी मिल रहा है खास ऑफर
Zee5 भी एक कमाल का ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जहां आपको कई सारे आकर्षक शोज और फिल्में देखने को मिल जाएंगी. जहां इस प्लेटफॉर्म का एक महीने वाला सब्सक्रिप्शन हट गया है, इसके तीन महीने वाले प्लान को 399 रुपये में घर खरीदा जा सकता है. अगर आप Zee5 का ऐन्यूअल सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो फिलहाल एक खास ऑफर के चलते आप इसे 50% के डिस्काउंट के बाद 599 रुपये में खरीद सकते हैं.
Zee5 पर मिलेंगे कमाल के शोज और लेटेस्ट फिल्में
जी के इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीअल्स के साथ-साथ आप हिन्दी फिल्में और अंग्रेजी फिल्में और शोज भी देख सकते हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म The Kashmir Files भी Zee5 पर उपलब्ध है, साथ ही, यहां आपको अंग्रेजी शो Friends Reunion और कई सारे दूसरे शोज और फिल्में मिल जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved