• img-fluid

    ये मौका मिलेगा न दोबारा! Apple iPhone 11 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट; जानें Offer

  • October 02, 2021

    नई दिल्ली: अमेजन पर 3 अक्टूबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली है है. प्राइम मेम्बर्स को एक दिन पहले, यानी 2 अक्टूबर से इस सेल का लाभ उठाने का मौका मिल जाएगा. अमेजन की इस सेल में स्मार्टफोन्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटमों के साथ-साथ हर तरह के प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रही है. कई सारे ऐसे प्रोडक्ट्स, जिन्हें आप उनकी कीमत की वजह से नहीं खरीद पा रहे थे, इस सेल में खरीद सकते हैं. आइए ऐसे ही एक प्रोडक्ट पर चल रहे ऑफर के बारे में जानते हैं.

    iPhone 11 पर मिलेगी भारी छूट
    एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन का यह मॉडल, iPhone 11 आपको 38,999 रुपये में मिल रहा है. आपको बता दें कई इसकी असली कीमत 54,900 रुपये है और इसका मतलब है कि आपको अमेजन 15,901 रुपये की छूट दे रहा है. 64GB वाले इस वेरिएंट पर चल रहे एक्सचेंज ऑफर से आप 12,550 रुपये तक की बचत और कर सकते हैं. आपको इस डील में कई सारे बैंक ऑफर और कैशबैक के भी मौके मिलेंगे. इस फोन को आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.


    iPhone 11 में क्या है खास
    एप्पल ने iPhone 11 को 6.1-इंच के एफएचडी+ रेसोल्यूशन और 2.5D टेम्पर्ड ग्लास पर्टेक्शन के साथ लॉन्च किया था. एप्पल की A13 बायोनिक चिप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 12MP का डुअल रीयर कैमरा, 12MP का फ्रंट कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी.

    यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी 2 मीटर पानी में भी यह खराब नहीं होगा. साथ ही, इसकी बाटेरी की बात करें तो यह iPhone 11 3,110mAh की बैटरी यूनिट के साथ आता है. इसमें आपको 5G सेवाओं की सुविधा भी मिलेगी.

    आपको बता दें कि iPhone 11 पर इस तरह की छूट दोबारा मिलना काफी मुश्किल है इसलिए इससे पहले कि ये स्मार्टफोन बिक जाए, आप तुरंत अमेजन का एप डाउनलोड करें और इस फोन को खरीदें. एप्पल के बाकी फोन्स और अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर भी आपको कमाल के ऑफर मिलेंगे.

    Share:

    प्रतिबंध के बाद बाजार में आसानी से उपलब्ध होती पॉलीथिन

    Sat Oct 2 , 2021
    जिससे मुक पशुओं की होती है मौत और फैलाती है गंदगी आगर मालवा। प्रतिबंध के बाद भी बाजार में आसानी से पॉलीथिन उपलब्ध होती आ रही है जिसके कारण जहाँ मूक पशुओं की असमय ही मौत हो रही है, वहीं शहर में गंदगी फेलने का कारण भी यहीं है। शहर को साफ सुथरा बनाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved