लखनऊ । समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को ये साफ कर दिया कि वो अगला यूपी विधानसभा का चुनाव (UP assembly elections) नहीं लड़ेंगे(Will not contest) । अखिलेश यादव फिलहाल आजमगढ़ से सपा के सांसद हैं।
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अखिलेश प्रदेश भर में इन दिनों चुनावी दौरे करते हुए ये दावा कर रहे हैं कि बीजेपी ने केवल यूपी के लोगों को लूटा है और आगामी चुनाव में उसका सफाया हो जाएगा। पिछले हफ्ते, भाजपा के एक विधायक और छह बसपा विधायकों ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि आने वाले दिनों में भाजपा परिवार भागता परिवार बन जाएगा।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि चुनाव के लिए उनकी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा- “रालोद के साथ हमारा गठबंधन अंतिम है। सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है”।चुनाव में चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) को साथ लेने की संभावना पर उन्होंने कहा, “मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है। उन्हें और उनके लोगों को उचित सम्मान दिया जाएगा।” अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया था कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सभी वर्गों के लोगों ने राज्य में उनकी पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। उन्होंने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा के सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश समृद्धि की राह पर लौटेगा।
बता दें कि समाजवादी पार्टी 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में सत्ता बरकरार रखने में विफल रही थी और उसे केवल 47 सीटें मिली थीं। बीजेपी ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 312 सीटों पर जीत हासिल की, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया। अब एक बार फिर से दोनों पार्टियां 2022 में सत्ता पर कब्जा करने के लिए आमने-सामने है। इन दोनों के अलावा प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved