नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जेल मंत्री अखिल गिरि (Jail Minister Akhil Giri) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हुआ था। इसके बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। सीएम ममता बनर्जी के आदेश के बाद अखिल गिरि (Akhil Giri) ने मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जेल मंत्री की अलोचना की थी। इसके बाद टीएमसी ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए जेल मंत्री को इस्तीफा देने को कहा।
महिला अधिकारी से अभद्रता करने के मामले में सीएम ममता बनर्जी ने जेल मंत्री अखिल गिरि को अपने पद से इस्तीफा देने का आदेश दिया। इस पर मंत्री ने इस्तीफे देने की घोषणा की। अखिल गिरि ने कहा कि वे सोमवार को इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सुझाव देगी तो भी वे किसी से माफी नहीं मांगेंगे।
कारागार मंत्री अखिल गिरि का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने महिला वन अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया था। उन्होंने महिला अधिकारी से कहा था कि तुम एक सरकारी कर्मचारी हो, बोलते समय सिर झुका लिया करो। एक हफ्ते में तुम्हारा क्या हाल होगा, तुम देखना। ये गुंडे… तुम घर नहीं जा पाओगी। अगर तुमने अपने व्यवहार में सुधार नहीं किया तो मैं तुम्हें डंडे से पीटूंगा।
इस मामले में भाजपा ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि मंत्री अखिल गिरि ने महिला अधिकारी को धमकी दी, क्योंकि वह अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अपना कर्तव्य निभा रही थीं। क्या ममता बनर्जी इस मंत्री को जेल में डालेंगी? क्या वह मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कराएंगी? इस मामले में डैमेज कंट्रोल करने के लिए सीएम ममता ने जेल मंत्री अखिल गिरि से इस्तीफा मांग लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved