img-fluid

कभी भी बहनों का सिर झुकने नहीं दूगा : शिवराज

July 16, 2023

  • 3 नए सी एम राइज स्कूल खोले जाएगे, ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा-

आष्टा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाडली बहना योजना के रूप में मैने एक हजार रुपए तो ठीक बहनों को इज्जत,सम्मान तथा आत्मबल दिया है और वचन देता हूं कि कभी भी बहनों का सिर झुकने नही दूंगा।मुख्यमंत्री शनिवार को आष्टा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में भाई,बहनों,युवाओं और किसानों से संवाद कर रहे थे।उन्होंने आष्टा के विकास के लिए अनेक विकास और निर्माण कार्यों की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि बहनों हमे गरीब नही रहना है और मेरी कोशिश है कि स्वसहायता समूह को आंदोलन बनाकर बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए करना ।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐसे सभी टोल नाके जिनकी आमदनी 2 करोड़ है उनका संचालन बहनों को सौपा जायेगा।उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना जिंदगी बदलने की योजना है और मैं 250 रुपए के मान से बदाकर राशि तीन हजार रुपए तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी जरूरतों पर मजबूर रहने वाली बहने अब मजबूत हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आष्टा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाने की घोषणा की।उन्होंने आष्टा नगर पालिका में 5 और अन्य नगर परिषदों में एक एक करोड़ रुपए के निर्माण कार्य करवाए जाने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा पार्वती और काली सिंध लिंक सिंचाई योजना के छूटे गांव को भी जोड़ा जाएगा और शेष कार्य पूरे करवाए जायेंगे। उन्होंने 3 सी एम राइज स्कूल के निर्माण और कन्या छात्रावास और आश्रम के विस्तार की भी घोषणा को।मुख्यमंत्री ने उन्हें स्वागत के लिए भेंट किए गए चांदी के दो मुकुट आयोजको को सौप कर कहा कि इनकी बिछोडे बनाकर कन्या विवाह योजना में बिट्यो को देने के लिए कहा।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नही सेवक है और किसान परिवार में पैदा हुआ हूं और मेरी जितनी जिंदगी है जनता की जिंदगी बदलने में लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका मकसद किसान,बहन बेटियों, भाईयो तथा नौजवानो की जिंदगी बदलकर मध्यप्रदेश को बेहतर बनाना है। मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार की किसानों की कर्जमाफी नही करने सहित कई योजनाओ को बंद करने पर आलोचना करते हुए कहा कि उनकी और केंद्र की सरकार ने गरीब कल्याण ही अपना लक्ष्य बनाया है और गरीबों को मुफ्त में राशन,इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल से जल,जैसी अनेक योजनाओ से जिंदगी बदली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें हर वर्ग की चिंता है,उन्होंने युवाओं के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को रोजगार की दिशा में अभूतपूर्व कदम बताया।उन्होंने कहा कि एक लाख सरकारी नोकरियों में भर्तियां जारी है और अब तक 55 हजार नोकरी दी जा चुकी है।मुख्यमंत्री ने उद्यम क्रांति योजना को भी युवाओं की जिंदगी बदलने वाली योजना बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बहन बेटियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अहाते बंद किए है। उन्होंने कहा कि बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बेटे बेटियो को जल्दी ही लैपटाप के लिए 25 हजार की राशि दी जायेगी। उन्होंने स्कूल में टाप करने वाले एक एक बालक और बालिका को स्कूटी देने की भी बात कही।मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे जो उच्च शिक्षा के लिए कालेजों में पड़ेंगे,उनकी फीस सरकार जमा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियो और बहनों को मजबूर से मजबूत बनाने के लिए उन्होंने लाडली लक्ष्मी,कन्या विवाह,प्रतिभा किरण जैसी योजनाओं के साथ स्थानीय निकायों में महिलाओ को 50 प्रतिशत पद देकर विकास में भागीदारी सुनिश्चित की है।उन्होंने पुलिस सहित अन्य सेवाओं में महिलाओ के लिए नोकरी सुरक्षित की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जान भले ही चली जाए वे बहनों का विश्वास नहीं टूटने देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान का सभा स्थल पर बहनों ने आत्मीय स्वागत कर उन्हे साफा बांधा तथा 51 फीट की राखी बांधी।मुख्यमंत्री ने बहनों के पांव पखार कर आशीर्वाद भी लिया।उन्होंने इस दौरान लाडली बहना सेवा बुकलेट का विमोचन और हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया।सभा को स्थानीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय0 जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर ने भी संबोधित किया।

Share:

विश्व युवा कौशल दिवस पर हुआ मॉडल्स प्रदर्शनी का उद्घाटन

Sun Jul 16 , 2023
गंजबासौदा। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत ब्यूटी एंड वैलनेस तथा आईटी/आईटीईएस अंतर्गत मॉडल व पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक लीना जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात शर्मा, केपी शर्मा ने फीता काटकर किया। उल्लेखनीय है कि छात्रों व युवाओं में कौशल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved