img-fluid

बार परीक्षा पास कर चुके 250 से अधिक वकीलों को वोट डालने का अधिकार मिलेगा या नहीं?

  • March 24, 2025

    चुनाव कमेटी आज बैठक कर उचित निर्णय लेगी

    इन्दौर। हाल ही में अखिल भारतीय बार परीक्षा (Bar exam) उत्तीर्ण (passed) करने वाले करीब 250 से अधिक नवीन वकीलों (lawyers) को आगामी 15 अप्रैल को होने जा रहे इंदौर अभिभाषक संघ (Indore Bar Association) के चुनाव (Election) में वोट डालने का अधिकार मिलेगा या नहीं, इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है। इस मुद्दे पर आज चुनाव कमेटी बैठक बुलाई जा रही है।



    जिला बार के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है जिसके मुताबिक 15 अप्रैल को मतदान होगा और 2 अप्रैल से नामांकन पत्र की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मतदाताओं की प्रारंभिक सूची सौंपे जाने के बाद 18 मार्च तक पूरक सूची में छूटे गए नाम मांगे गए थे। इस अवधि तक करीब 70 नाम जुड़े और सूची में कुल नाम 4558 हो गए है। तब तक अखिल भारतीय बार परीक्षा का रिजल्ट नहीं आने से नवीन अधिवक्ताओं के नाम इस सूची में शामिल नहीं हो पाए। अभी तीन दिन पहले 21 मार्च को यह रिजल्ट आया। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 250 नवीन अधिवक्ताओं के नाम ऐसे है, जिन्होंने यह परीक्षा पास कर ली है, लेकिन ये वोट डाल सकेंगे या नहीं, इस पर अभी संशय है। इनके भी नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाने की मांग बार के तमाम पूर्व अधिकारी एवं वर्तमान में चुनाव लड़ रहे अनेक प्रत्याशियों द्वारा की जा रही है। इसे लेकर स्टेट बार काउंसिल से लेकर निर्वाचन अधिकारी को भी पत्र भेजे गए हैं। इसमें उज्जैन का हवाला देते हुए कहा गया है कि वहां के जिला बार के चुनाव के पूर्व इनके नाम जोड़े गए हैं, इसलिए यहां भी जोड़े जाएं। इसे लेकर अग्निबाण ने मुख्य चुनाव अधिकारी सीनियर एडवोकेट विवेक बापना से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि इसे लेकर हम आज चुनाव कमेटी की बैठक बुलाकर उचित निर्णय लेंगे।

    Share:

    छोडक़र हमें कहां जाओगे... जहां जाओगे हमें पाओगे...

    Mon Mar 24 , 2025
    पिता की वाणी… मैं हूं… यहीं कहीं हूं… संस्कार के रूप में… शिक्षा के स्वरूप में… निर्भिकता… निडरता और निष्पक्षता के शब्दों में… जब तक यह हैं… मैं यहीं रहूंगा… लोग परमपिता को खोजते हैं…मुझे अपने पिता में परम नजर आते हैं… लोग मंदिरों में जाते हैं… मेरे पिता मेरे घर को मंदिर बनाते हैं… […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved