भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के बाद से प्रदेश में शुरू हुई दलबदल की राजनीति का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है. इस बीच मध्य प्रदेश के सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात की. अब इस मुलाकात की फोटो ने राजनीति गलियारों में हलचल पैदा कर दी है.
वहीं इस वायरल फोटो में शिवसेना के प्रदेशाध्यक्ष लखन सिंह पंवार भी नजर आए. लखन सिंह ने इस फोटो को लेकर कहा कि यह मुलाकात कुछ दिन पहले हुई थी. उन्होंने विधायक कमलेश्वर डोडियार के सीएम से मिलने का दावा तो किया, लेकिन इसके पीछे की वजह उसने ही पूछने को कहा. वहीं प्रदेशाध्यक्ष पंवार ने बाप विधायक कमलेश्वर डोडियार के शिवसेना ज्वाइन करने की अटकलों पर कहा कि पार्टी में आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत है.
फिलहाल वजह चाहे जो भी रही हो, लेकिन अब कमलेश्वर डोडियार की सीएम शिंदे से इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. इसको लेकर राजनीतिक जानकार बीएपी पार्टी में टूट होने के कयास लगा रहे हैं. बता दें विधायक कमलेश्वर डोडियार को उनकी ही पार्टी भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने जून महीने में कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिए गए नोटिस का जवाब नहीं देने पर पार्टी से बाहर किए जाने की बात कही गई थी. वहीं अब इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत का कहना है कि उन्हें विधायकों की मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जब तक विधायकों से बात नहीं होगी, तब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved