नागदा। आजादी की 75वीं वर्षगाँठ को पुलिस अनूठे तरीके से मना रही हैं। देश के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से पुलिस घर जाकर मिल रही है। इस दौरान परिवार की कुक्षलक्षेम जानकार सम्मानित भी किया जा रहा हैं। साथ ही यह ढांढस भी बंधाया जा रहा है कि वे अकेले नहीं है, उनके साथ पुलिस सदैव हैं।
शनिवार को सीएसपी पिंटूकुमार बघेल के नेतृत्व में मंडी थाने के एसआई राजेश कल्मी, प्रीति कनेश आदि शहीद बादलसिंह के घर गुर्जर मोहल्ला पहुँचे। पुलिस ने शहीद के पिता राजेंद्रसिंह चंदेल, माता व पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान सीएसपी ने शहीद की पत्नी को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही परिवार को यह विश्वास दिलाया कि उनके साथ पुलिस हर कदम, हर समय हैं। सीएसपी पिंटूकुमार बघेल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इसे पखवाड़े के रुप में मनाया जा रहा हैं। इसमें देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। अगली कड़ी में उन्हेल थाने के ग्राम बरखेड़ा मांडल के शहीद वीरेंद्रसिंह पिता फूलसिंह से पुलिस मिलने पहुँचेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved