नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. सिसोदिया के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि वह 16 महीने से जेल में हैं. इसके साथ ही उन्होंने शराब नीति मामले में सुनवाई शुरू होने में देरी की तरफ से ध्यान दिलाया. सिंघवी की इस दलील पर CJI चंद्रचूड़ ने इस मामले पर गौर करने का भरोसे देते हुए कहा- हम इसे देखते हैं.
इससे पहले दिल्ली की अदालत ने शराब कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत शनिवार को 15 जुलाई तक बढ़ा दी. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर उन्हें विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ा दी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved