उज्जैन। शहरी सीमा के 450 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर नगर निगम का अमला तैयारियां करने में जुटा है। अब मतदान केंद्रों को वाटरप्रूफ करने की तैयारी शुरू हो गई है। टेंट लगाने तथा बरसाती लगाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। लगभग सभी मतदान केंद्रों को वाटरप्रूफ बनाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। निर्वाचन संबंधी बैठक में कल कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि सभी 54 वार्डों के मतदान केंद्रों को चकाचक करने के साथ-साथ वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद अब आज से कई मतदान केंद्रों पर रंगरोगन के कार्य चल रहे हैं तो कहीं रैम्प बनाने के लिए ठेकेदारों की मदद ली जा रही है। इस बार मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी और अन्य समुचित प्रबंध करने के बाद फिर से एक बार पूरी रिपोर्ट बनाकर झोनल और अन्य निगम अधिकारियों को निर्वाचन कार्यालय भेजनी होगी। इसी बीच बारिश के चलते 450 से अधिक मतदान केंद्रों में से लगभग 20 प्रतिशत केद्रों पर वाटरप्रूफ टेंट लगाने की तैयारी चल रही है और इसके लिए नगर निगम ने शहर के कई टेंट व्यावसायियों से वाटरप्रूफ टेंट रेट के साथ-साथ अन्य जानकारियां बुलाई हैं। अधिकारियों का कहना है कि 24 जून के बाद से मतदान केंद्रों पर वाटरप्रूफ टेंट लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
पांचवें दिन तक 85 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
नगर निगम चुनाव के लिए पांचवें दिन तक महापौर तथा पार्षद पद के लिए 85 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इनमें 2 उम्मीदवारों ने महापौर तथा 83 उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किए। इनमें 43 पुरूष तथा 40 महिला पार्षद पद के उम्मीदवार शामिल हैं।
बैनर -पोस्टर नहीं हटाए
चुनाव को लेकर लगाई गई आदर्श आचार संहिता के पालन में शहर सहित पूरे नगर निगम क्षेत्र में अभी तक नगर निगम ने नेताओं के पोस्टर, बैनर बाजारों से हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved