• img-fluid

    ऐसी व्यवस्था करेंगे कि कार्यालय 24 घंटे सातों दिन चालू रहे

  • March 09, 2024

    • मंत्री विजयवर्गीय ने कहा-यह सबका कार्यालय, हर गरीब को योजनाओं का फायदा दिलाना हम सबका कत्र्तव्य

    इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कल किला मैदान क्षेत्र में अपने हाईटेक कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि मेरा यह प्रयास रहेगा कि यह कार्यालय 24 घंटे सातों दिन चालू रहे। यह कार्यालय किसी विधायक या मंत्री का न होकर हम सबका कार्यालय है। यहां आएं और बैठें तथा अपने क्षेत्र के गरीब कार्यकर्ताओं की मदद करने के लिए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं। मैं भी लोकसभा चुनाव के बाद एक दिन यहां बैठूंगा और कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलूंगा।

    किला मैदान में बनाए गए कार्यालय में सरकार की हर योजना के आवेदन फार्म उपलब्ध होंगे। इसके पहले विजयवर्गीय के पुत्र एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी कार्यकर्ताओं से बात की और कार्यालय के बारे में जानकारी दी। आकाश के साथ उनकी धर्मपत्नी सोनम विजयवर्गीय ने कार्यालय में पूजा-अर्चना की, उसके बाद विजयवर्गीय ने कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान एमआईसी सदस्य निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल के अलावा भाजपा पार्षद दल के सचेतक कमल बाघेला, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अशोक चांदू और सभी पार्षद तथा भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह कार्यालय र्इंट और सीमेंट का कमरा नहीं होना चाहिए, बल्कि हमें इसे जीवंत कार्यालय बनाना है, जहां लगातार गतिविधि होना चाहिए।

    उन्होंने पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि ये कार्यालय हम सबकी जवाबदारी है और इसके माध्यम से हमें गरीब वर्ग को सरकार की योजना का लाभ दिलाना है। विजयवर्गीय ने गरीब बच्चों के 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर से पास होने के बाद उनकी उच्च शिक्षा और कोचिंग के लिए पढ़ाई की व्यवस्था करने की घोषणा को भी दोहराया। इस प्रकार का प्रकल्प आकाश विजयवर्गीय अपने क्षेत्र में चला चुके हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने वार्ड में जाकर हमको देखना है कि किसको योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं और ऐसे लोगों की सूची बनाकर उन्हें यहां लाना है। बाद में जब विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे तो कमलेश खंडेलवाल ने कहा कि हमारा कार्यालय 24 घंटे सातों दिन खुलना चाहिए, ताकि जब भी यहां कोई आए, खाली हाथ नहीं जाए। इस पर विजयवर्गीय ने सहमति दी और कहा कि वे प्रयास करेंगे कि एक-दो लोग और बढ़ाकर यहां 24 घंटे कोई न कोई उपलब्ध हो। अभी यहां सुबह से रात 9-10 बजे तक कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहेगा।

    इसलिए मोदीजी कहते हैं भाजपा एक परिवार
    विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा को ऐसे ही एक परिवार नहीं कहा जाता है। यहां सभी लोग एक-दूसरे के सुख-दु:ख में काम आते हैं और यही काम हमें करना है। हम भी मोदी परिवार का एक हिस्सा हैं, यह भाव हमें अपने अंदर रखना है। एक कार्यकर्ता ने रोजगार मेला यहां हर 6 महीने में लगाने की मांग रखी तो उन्होंने इस पर भी हामी भरी।

    गरीब की मदद करना पुण्य का काम
    विजयवर्गीय ने कहा कि किसी भी गरीब की मदद करना पुण्य का काम है और मैंने यह महसूस किया है। गरीबों की दुआ कहीं न कहीं काम आ ही जाती है। उन्होंने इस शेर के साथ अपनी बात खत्म की ‘न जाने कौन मेरे हक में दुआ करता हूं, जब भी डूबता हूं दरिया उछाल देता है।’

    Share:

    1 और देपालपुर विधानसभा में कांग्रेस भी हो जाएगी भगवामय

    Sat Mar 9 , 2024
    लोकसभा का टिकट घोषित होने के पहले ही कांग्रेस को झटका कांग्रेस के कई पुराने नेता भी होंगे भाजपा में शामिल इंदौर। संजय शुक्ला और विशाल पटेल जैसे बड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद इंदौर कांग्रेस को एक बड़ा झटका तो लगा है, वहीं आज सुबह अचानक राजनीतिक उलटफेर के बाद इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved