img-fluid

दूसरा डोज नहीं लगाने वालों का नाम करेंगे सार्वजनिक

November 15, 2021

  • जनप्रतिनिधि गांवों में जाकर लोगों को करे वैक्सिनेशन के लिए जागरूक

इंदौर। जिला प्रशासन (district administration) द्वारा वैक्सीन (Vaccine) का दूसरा डोज (second doze) लगवाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र महू,सांवेर, देपालपुर और हातोद (Hatod) के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं।
देपालपुर (depalpur) के एसडीएम रवि कुमार सिंह (SDM Ravi Kumar Singh) ने सामुदायिक स्वास्थ्य भवन (community health building) में बैठक ली,जिसमें बड़ी संख्या में प्रशासन स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद (administration health department, city council) के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, उन्होंने बताया कि जिन लोगों को दूसरा डोज लग गया हैं, उनका सम्मान कराया जाए, वहीं जिनको नहीं लगे हैं उनका नाम भी सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने नगर परिषद को इसके लिए निर्देश दिया है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे अपने वार्ड में जाकर नागरिकों को लगाने के लिए जागरूक करें।30 नवंबर तक हर हाल में वैक्सीनेशन का दूसरा डोज शत प्रतिशत पूरा हो जाना चाहिए। देपालपुर (depalpur) के अलावा सांवेर (sawer) के एसडीएम रविश श्रीवास्तव (SDM Ravish Srivastava) द्वारा भी बैठक लेकर अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी गांव में जाकर सक्रियता से टीके लगाने के लिए कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




अपर कलेक्टर भी गांव में पहुंचे

अपर कलेक्टर राजेश राठौर (additional Collector Rajesh Rathore) भी देपालपुर क्षेत्र (depalpur area) के विभिन्न गांव में पहुंचे। उनके साथ तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह (tehsildar bajrang bahadur singh) सहित कई राजस्व अधिकारी (revenue officer) मौजूद थे,जो लोगों के घर जाकर उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ऐसा प्रयास करें कि एक भी व्यक्ति दूसरा डोज लगाने से वंचित नहीं रहे। सारे कार्य छोडक़र प्राथमिकता से दूसरा डोज लगवाएं।

Share:

वीर-जारा में शाहरुख संग सीन करना रानी के लिए था मुश्किल, बोलीं- जिसके साथ रोमांस किया अब...

Mon Nov 15 , 2021
डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं लेकिन कुछ चुनिंदा फिल्में ही करती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म बंटी और बबली 2 रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह पुरानी बबली के किरदार में नजर आएंगी। उनके साथ इस फिल्म में सैफ अली खान, शरवरी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी मौजूद हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved