इंदौर। जिला प्रशासन (district administration) द्वारा वैक्सीन (Vaccine) का दूसरा डोज (second doze) लगवाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र महू,सांवेर, देपालपुर और हातोद (Hatod) के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं।
देपालपुर (depalpur) के एसडीएम रवि कुमार सिंह (SDM Ravi Kumar Singh) ने सामुदायिक स्वास्थ्य भवन (community health building) में बैठक ली,जिसमें बड़ी संख्या में प्रशासन स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद (administration health department, city council) के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, उन्होंने बताया कि जिन लोगों को दूसरा डोज लग गया हैं, उनका सम्मान कराया जाए, वहीं जिनको नहीं लगे हैं उनका नाम भी सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने नगर परिषद को इसके लिए निर्देश दिया है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे अपने वार्ड में जाकर नागरिकों को लगाने के लिए जागरूक करें।30 नवंबर तक हर हाल में वैक्सीनेशन का दूसरा डोज शत प्रतिशत पूरा हो जाना चाहिए। देपालपुर (depalpur) के अलावा सांवेर (sawer) के एसडीएम रविश श्रीवास्तव (SDM Ravish Srivastava) द्वारा भी बैठक लेकर अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी गांव में जाकर सक्रियता से टीके लगाने के लिए कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved