कानपुर: कानपुर (Kanpur) में फ्रॉड (Fraud) का एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक यंग कपल (Couple) ने ‘टाइम मशीन’ (Time Machine) से बुजुर्गों (Old People) को जवान (Younger) करने के नाम कई लोगों को अपने झांसे में फंसाया और करोड़ों (Crores) की ठगी कर फरार हो गए. जैसे ही बुजुर्गों को इसका एहसास हुआ तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई. अब मामले में कानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कथित ‘बंटी और बबली’ (Bunty-Babli) की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, किदवई नगर की एक बुजुर्ग महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस से शिकायत की. फिर पूरा मामला खुलकर सामने आया. पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि दंपत्ति ने बुजुर्गों को 25 साल का युवा बनाने के नाम पर कई लोगों को चपत लगाई है. इतना ही नहीं करोड़ों की ठगी कर फरार हो गए. अब पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. दोनों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी करवाया गया है.
गोविंदनगर थाना क्षेत्र में राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि ने रिवाइवल वर्ल्ड नाम से थेरेपी सेंटर खोला. इस सेंटर में यह बताया गया कि उन्होंने इजराइल से एक खास टाइम मशीन मंगाई है जो 65 साल के बुजुर्ग को 25 साल का जवान लड़का बना देता हैं. दोनों ने यह कहकर बुजुर्गों को झांसा दिया कि कानपुर में प्रदूषण बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से लोग जल्दी बूढ़े हो रहे हैं. इस मशीन से ऑक्सीजन थेरेपी दी जाती है, जिससे कुछ समय में ही लोग जवान दिखने लगेंगे. इतना ही नहीं दोनों ने कस्टमर्स को ऑफर भी दिया कि अगर वे अपने साथ अन्य को भी जोड़ते हैं तो उनका ट्रीटमेंट फ्री होगा. इस चैन सिस्टम की वजह से कई लोग झांसे में आ गए.
शिकायतकर्ता ने बताया कि एक राउंड थेरेपी की कीमत 6 हजार रुपए थी. लेकिन अगर आप अपने साथ किसी को जड़ते हैं तो अगली थेरेपी फ्री थी. उन्होंने कई लोगों को जोड़ा था, जिन्होंने पैसे भी दिए थे. लेकिन अब यह दंपत्ति फरार हैं. इसने कई लोगों से ठगी की है. डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि अभी तक 15 लोगों से ठगी की बात सामने आई है. मामले में गोविंदनगर थाने में FIR दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved